Home » Blogs » बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) ने घोषित किए 29 उम्मीदवार, तेज प्रताप यादव के सामने उतारे संजय सिंह

बिहार चुनाव 2025: चिराग पासवान की पार्टी LJP (रामविलास) ने घोषित किए 29 उम्मीदवार, तेज प्रताप यादव के सामने उतारे संजय सिंह

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने अपने सभी घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा करते हुए उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है। BJP, JDU, HAM और RLM के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपनी सभी 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है।

तेज प्रताप के खिलाफ संजय सिंह

LJP (रामविलास) ने RJD नेता तेज प्रताप यादव के खिलाफ वैशाली जिले की महुआ सीट से संजय सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यह मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है क्योंकि चिराग पासवान ने सीधे RJD के बड़े चेहरे को टक्कर देने के लिए अनुभवी नेता को मैदान में उतारा है।

BJP छोड़ने वाले और महिला नेताओं को मिला टिकट

LJP (रामविलास) ने अपनी सूची में पूर्व भाजपा नेता बेबी कुमारी को मुजफ्फरपुर के बोचहां सीट से टिकट दिया है। बेबी कुमारी 2015 में निर्दलीय विधायक रह चुकी हैं।

इसके अलावा, कांग्रेस छोड़कर BJP में आए चेनारी के मौजूदा विधायक मुरारी प्रसाद गौतम को भी LJP ने टिकट दिया है। उन्हें चेनारी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

6 महिलाओं को मिला मौका

LJP ने इस बार 6 महिला उम्मीदवारों को टिकट देकर महिलाओं को भी बराबर का प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है।


जातिगत संतुलन पर विशेष ध्यान

चिराग पासवान ने उम्मीदवारों का चयन करते समय जातिगत समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। उनकी पार्टी ने लगभग सभी प्रमुख समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है:

जातिउम्मीदवारों की संख्या
राजपूत5
यादव5
पासवान4
भूमिहार4
ब्राह्मण1
तेली (वैश्य)1
पासी1
सूढ़ी (वैश्य)1
रौनियार (वैश्य)1
कानू (वैश्य)1
रजवार1
धोबी1
कुशवाहा1
रविदास1
मुस्लिम1

इस सूची से स्पष्ट है कि चिराग पासवान ने हर सामाजिक समूह को साधने की रणनीति अपनाई है ताकि क्षेत्रीय समीकरण मजबूत रहें।

NDA में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं

LJP (रामविलास) की सूची जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि NDA के भीतर सीट बंटवारे को लेकर कोई बड़ा टकराव या असहमति नहीं है। चिराग पासवान ने शुरू से ही स्पष्ट किया था कि वह गठबंधन धर्म का पालन करेंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top