Home » Blogs » बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने जारी की 12 प्रत्याशियों की दूसरी सूची, मैथिली ठाकुर को अलीनगर से मिला टिकट

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में लोकगायिका और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुईं मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से मैदान में उतारा गया है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में ये नाम शामिल
बीजेपी ने जिन अन्य चेहरों पर भरोसा जताया है, उनमें हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार और गोपालगंज से सुभाष सिंह शामिल हैं। बनियापुर सीट से पार्टी ने केदार नाथ सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।

महिलाओं और युवा चेहरों को भी मिला मौका
छपरा विधानसभा सीट से छोटी कुमारी को टिकट मिला है, जबकि सोनपुर से विनय कुमार सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रोसड़ा सीट से बीरेंद्र कुमार को मौका दिया गया है।

अनुभव और युवा जोश का मिश्रण
बाढ़ सीट से सियाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है, वहीं अगिआंव से महेश पासवान और शाहपुर से राकेश ओझा को टिकट दिया गया है। बक्सर से पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को मैदान में उतारा गया है, जो प्रशासनिक अनुभव के साथ चुनावी राजनीति में उतर रहे हैं।

बीजेपी का लक्ष्य – सभी वर्गों को साधना
पार्टी की इस लिस्ट में सामाजिक विविधता, अनुभव और युवाओं के मेल का ध्यान रखा गया है। महिलाओं, अनुसूचित जाति वर्ग, अनुभवी नेताओं और नए चेहरों को संतुलित रूप से मौका दिया गया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top