Home » Blogs » Bihar Election 2025 : राहुल-तेजस्वी की केमिस्ट्री बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में दिख रही

Bihar Election 2025 : राहुल-तेजस्वी की केमिस्ट्री बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में दिख रही

पटना, बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और RJD मिलकर राज्य में वोटर अधिकार यात्रा चला रही हैं। इस यात्रा के जरिए RJD दोबारा सत्ता में आने का प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापसी के लिए सक्रिय है।

यात्रा में साफ तौर पर दिख रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की केमिस्ट्री कार्यकर्ताओं तक पहुंच रही है। तेजस्वी यादव राहुल को अगला प्रधानमंत्री बता चुके हैं, जबकि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने यह संकेत दे दिया है कि ड्राइविंग सीट पर तेजस्वी होंगे, यानी वे राज्य के सीएम उम्मीदवार के तौर पर सामने हैं।


महागठबंधन में तीन प्रमुख सहमति

सूत्रों के अनुसार, यात्रा शुरू होने से पहले महागठबंधन के नेताओं में तीन बातों पर सहमति बनी है:

  1. एकजुटता दिखाना: छोटे-मोटे मतभेद भुलाकर सभी नेता और कार्यकर्ता एकजुट दिखें, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें और जनता को जोड़कर अभियान चलाएँ।

  2. संयमित व्यवहार: कार्यकर्ता संयमित रहें, उद्दंडता न करें और आम जनता या मीडिया के लिए परेशानी न पैदा करें।

  3. दलित और EBC वोटबैंक: राहुल गांधी दलित और EBC वोटबैंक में सेंधमारी करना चाहते हैं, जिस पर यूपी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर रणनीति बनाई गई है।


जनता का अभिवादन और गठबंधन की छवि

यात्रा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को जनता का जबरदस्त अभिवादन मिल रहा है। गठबंधन की बैठक में बनी सहमति अब नीचे तक स्पष्ट रूप से दिख रही है, क्योंकि इस यात्रा में अलग-अलग मत रखने वाले नेता भी शामिल हैं।

आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव ने कहा कि “केमिस्ट्री पहले से मजबूत है, बिहार और देश दोनों इन युवाओं की तरफ देख रहे हैं।

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावेरु ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के सभी दलों के झंडे एक ही बाइक पर दिखाए जाएंगे, जो संघर्ष के दिनों की साझेदारी को दर्शाता है।


बड़े नेताओं की भागीदारी और रणनीति

यात्रा में अब महागठबंधन और कांग्रेस के बड़े नेताओं को शामिल करने की तैयारी हो रही है। उत्तर प्रदेश से जुड़े इलाकों में 28 तारीख को अखिलेश यादव का कार्यक्रम सीतामढ़ी में तय है। इसके अलावा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भागीदारी भी तय की गई है।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, सिद्धारमैया, डी. के. शिवकुमार और रेवन्त रेड्डी शामिल होंगे।


विपक्ष की रणनीति

महागठबंधन की रणनीति के तहत राहुल गांधी दलित और EBC वोटबैंक में सेंधमारी करेंगे। इसके साथ ही वोट चोरी, SIR, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, किसान और विकास जैसे मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष सरकार पर हमला बोलने की तैयारी कर रहा है।

इस तरह यह वोटर अधिकार यात्रा महागठबंधन के एकजुट चेहरे को जनता और कार्यकर्ताओं तक दिखाने का प्रयास है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top