Home » Blogs » बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने दिया नया नारा – “25 से 30, हमारे दो भाई: नरेंद्र और नीतीश”

बिहार चुनाव 2025: बीजेपी ने दिया नया नारा – “25 से 30, हमारे दो भाई: नरेंद्र और नीतीश”

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा होते ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान किया और इसके तुरंत बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नारा देकर साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री पद का चेहरा एक बार फिर नीतीश कुमार ही होंगे। नया नारा है – “25 से 30, हमारे दो भाई – नरेंद्र और नीतीश”। इसका सीधा मतलब है कि अगर एनडीए की सरकार बनती है, तो 2025 से 2030 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।

विपक्ष के दावे पर भाजपा का सीधा जवाब

2020 के चुनाव में भी भाजपा ने नीतीश कुमार को “बड़ा भाई” मानते हुए उनके चेहरे पर चुनाव लड़ा था, जबकि जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें मिली थीं। विपक्ष इस बार लगातार आरोप लगा रहा है कि भाजपा चुनाव के बाद नीतीश को हटाने की योजना में है। लेकिन भाजपा के इस नारे ने इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है।

सोशल मीडिया पर भाजपा का प्रचार अभियान तेज

चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी प्रचार की गति बढ़ा दी है। पार्टी ने कई नारों के साथ जनता से समर्थन की अपील की है:

  • “बिहार में जारी रहेगी विकास की तेज रफ्तार, 14 नवंबर को फिर एक बार NDA सरकार!”

  • “जनता का विश्वास, फिर से NDA सरकार! बस 38 दिन का है इंतज़ार, थमेगी नहीं विकास की रफ्तार!”

  • “बिहार की जनता का मूड, मन-मिजाज सिर्फ एनडीए के साथ, 160 से अधिक सीटों पर जीतकर 14 नवंबर को फिर आ रही प्रचंड बहुमत की सरकार!”

जेपी नड्डा की अपील – “NDA को आशीर्वाद दें”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बिहार चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह चुनाव विकास और सुशासन को कायम रखने का अवसर है। उन्होंने लिखा:

“पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार में NDA सरकार जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बनी है। यह चुनाव घुसपैठियों को रोकने और जंगलराज की वापसी को रोकने का चुनाव है। मुझे विश्वास है कि बिहार की जनता NDA को प्रचंड बहुमत देगी।”

भाजपा ने इस बार चुनाव से पहले ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं – नीतीश कुमार ही सीएम चेहरा होंगे और गठबंधन के साथ मिलकर वह एक बार फिर सरकार बनाने की तैयारी में हैं। अब देखना होगा कि विपक्ष इस नारे और रणनीति के जवाब में क्या नई चाल चलता है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top