Home » Blogs » Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बना ओटीटी का बादशाह, व्यूअरशिप में सबको पछाड़ा

Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बना ओटीटी का बादशाह, व्यूअरशिप में सबको पछाड़ा

मुंबई सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में इस वीकेंड का वार कुछ बड़ा ट्विस्ट लेकर आ सकता है। इस बार मेकर्स एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर भेज सकते हैं। अब तक केवल दो कंटेस्टेंट्स, नतालिया और नगमा, ही शो से बाहर हुए हैं। पिछले हफ्ते नेहल को आउट करने के बाद सीक्रेट रूम में भेजा गया था। ऐसे में इस बार डबल एलिमिनेशन की संभावना बढ़ गई है।

मृदुल तिवारी इस बार खतरे में?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो सकते हैं। अभी तक दोनों नाम सामने नहीं आए हैं, लेकिन एक हिंट जरूर मिली है। कहा जा रहा है कि मृदुल तिवारी इस हफ्ते डबल एलिमिनेशन में बाहर हो सकते हैं। इस हफ्ते मृदुल के अलावा गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, नीलम गिरी और अवेज दरबार भी नॉमिनेटेड हैं।

कौन-कौन होंगे कमजोर प्लेयर्स
नॉमिनेटेड छह कंटेस्टेंट्स में से दो को कमजोर प्लेयर्स माना जा रहा है, लेकिन मृदुल तिवारी के बाहर होने की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया है। मृदुल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं, इसलिए वोटों की कमी के कारण उनका शो से बाहर होना नामुमकिन सा लगता है। हालांकि, डबल एलिमिनेशन में कोई न कोई ट्विस्ट जरूर छुपा होगा।

वीकेंड का वार में होंगे ट्विस्ट एंड टर्न्स
अभी तक यह साफ नहीं है कि मृदुल का एविक्शन वोटों की कमी की वजह से हुआ या घरवालों के वोट से। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा कि डबल एलिमिनेशन में और किसका पत्ता कटेगा। इस हफ्ते का वीकेंड का वार कई ट्विस्ट और सस्पेंस लेकर आ सकता है, जिससे घर का माहौल और गेम की ताकत दोनों बदल सकती हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top