Home » Blogs » Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते का शॉकिंग इविक्शन, बाहर हुई ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19 Eviction: इस हफ्ते का शॉकिंग इविक्शन, बाहर हुई ये कंटेस्टेंट

नई दिल्ली: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार शुरू हो गया है, जिसमें सलमान खान एक बार फिर घरवालों को उनकी हरकतों के लिए चेतावनी देते हुए नजर आएंगे। प्रोमो में गौरव खन्ना पर सलमान की गाज गिरती दिख रही है। लेकिन इस हफ्ते का सबसे बड़ा अपडेट है इविक्शन का।

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर हैंडल बीबी तक ने बताया कि प्रणीत मोरे शो से इविक्ट हो गए हैं। वहीं, इस इविक्शन के बीच खबरें हैं कि उनकी जगह नेहल चुड़ासामा को सीक्रेट रूम में भेजा गया है।

नॉमिनेशन और वोटिंग अपडेट
इस हफ्ते अमाल मलिक की कैप्टन्सी में कुल 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इनकी सूची में हैं: नेहल चुड़ासामा, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणीत मोरे। घरवालों द्वारा इनको बचाने के लिए केवल जीरो या एक वोट मिला।

वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक, नेहल, अशनूर और प्रणीत मोरे बॉटम 3 में शामिल हैं। वहीं बसीर अली वोटिंग में सबसे ऊपर हैं और नए कैप्टन बनने के बाद अभिषेक बजाज भी चर्चा में हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होता है।

पिछले हफ्ते की इविक्शन
पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 से नगमा मिराजकर और नतालिया शो से इविक्ट हुई थीं। यह डबल इविक्शन था, क्योंकि इससे पहले कोई इविक्शन नहीं हुआ था। पिछले हफ्ते फराह खान होस्ट की कुर्सी संभालते हुए नजर आई थीं। वहीं अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला शो में अपनी फिल्म Jolly LLB 3 का प्रमोशन करने पहुंचे थे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top