🕒 Published 1 month ago (1:17 PM)
दिल्ली डेस्क : पाकिस्तान के लिए एक बुरी खबर है । Big setback for Pakistan Army, खबर यह है कि पाकिस्तान सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) के अधिकारी मेजर मुईज की हत्या कर दी गई है। यह हत्या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादियों ने की है। यह घटना दक्षिणी वजीरिस्तान के सरगोगा क्षेत्र में हुई, जहां मेजर मुईज एक ऑपरेशन के लिए पहुंचे थे। पाकिस्तान सेना का कहना है कि इस इलाके में पिछले दिनों ऑपरेशन चलाकर 11 आतंकवादियों को मारा जा चुका है मेजर मुईज पंजाब के चकवाल जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।
Big setback for Pakistan Army
सूत्रों के मुताबिक मेजर मुईज 6 कमांडो बटालियन में तैनात थे और ऑपरेशन के दौरान उनके साथ लांस नायक जिब्रानउल्लाह भी थे। आतंकवादियों ने दोनों पर घात लगाकर हमला किया। मेजर मुईज वही अधिकारी हैं जो 2019 में काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने 2019 में भारतीय वायुसेना के विंग कमाडंर अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था। मेजर की हत्या पर पाकिस्तान सरकार के उच्च पदाधिकारियों राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। यह घटना Big setback for Pakistan Army है।
पाकिस्तान में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी
साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के अनुसार, 2024, 2025 में अब तक हुए आतंकी हमलों में पाकिस्तान के 1200 से अधिक सैनिकों की मौत हो चुकी है। साल 2025 में अब तक 459 आतंकी घटनाएं हो चुकी है।
- 2024 : 754 जवान मारे गए
- 2025 : 500 जवानों की गई जान
टीटीपी (TTP), बीएलए (BLA) और बीटीपी (BTP) जैसे संगठनों ने पाकिस्तान में सेना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जिससे देश में आंतरिक सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढें : Rohtak Suicide Case: “रोहतक में किसान की आत्महत्या: पत्नी और उसके प्रेमी के जुल्मों की दर्दनाक दास्तां”