केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। सबसे बड़ा निर्णय राजस्थान के कोटा जिले के बूंदी में नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का रहा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 1507 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
विषयसूची
एयरपोर्ट की क्षमता और संरचना
- 
नया एयरपोर्ट 1000 एकड़ ज़मीन पर बनाया जाएगा, जिसे राजस्थान सरकार उपलब्ध कराएगी।
 - 
इसमें 3200 मीटर लंबा रनवे और 20,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल का टर्मिनल भवन होगा।
 - 
इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 लाख यात्रियों की होगी।
 - 
लक्ष्य है कि एयरपोर्ट को 2 साल में पूरा कर लिया जाए।
 
कोटा: शिक्षा और उद्योग का हब
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कोटा न सिर्फ देश का शिक्षा हब है बल्कि औद्योगिक केंद्र भी बन रहा है। यहां देशभर से लाखों छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में जहां भारत में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी, वहीं अब यह बढ़कर 162 तक पहुंच गई है।
हवाई यात्रा में तेजी
- 
भारत में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
 - 
2014 के आसपास जहां 16 करोड़ यात्री सालाना हवाई सफर करते थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 41 करोड़ हो चुकी है।
 - 
सरकार का लक्ष्य है कि हर क्षेत्र को एयर कनेक्टिविटी दी जाए।
 
ओडिशा को 6 लेन रिंग रोड
कैबिनेट की मंजूरी में दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट ओडिशा का है। कटक और भुवनेश्वर के बीच 8307 करोड़ रुपये की लागत से एक 6 लेन रिंग रोड बनाई जाएगी।
- 
रिंग रोड की लंबाई 111 किलोमीटर होगी।
 - 
इसे बनाने में लगभग ढाई साल का समय लगेगा।
 - 
यह सड़क पूरी तरह एक्सप्रेसवे मॉडल पर बनेगी और इसमें एक्सेस कंट्रोल भी होगा।
 
पीएम मोदी के पूर्वोदय विज़न से जुड़ा प्रोजेक्ट
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह रिंग रोड पीएम मोदी के पूर्वोदय विजन का हिस्सा है। इससे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और कटक दोनों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और ट्रैफिक दबाव भी कम होगा।
केंद्रीय कैबिनेट के इन फैसलों से एक तरफ राजस्थान के कोटा को आधुनिक हवाई सुविधा मिलेगी, वहीं ओडिशा की दो प्रमुख शहरों के बीच सफर बेहद आसान और तेज़ हो जाएगा।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

