बिग बी vs ट्रोलर्स: ‘बुड्ढा सठिया गया’ पर मिला करारा जवाब, अमिताभ बच्चन ने लगाई ट्रोलर्स की क्लास!

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (9:44 PM)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार और चुटीले अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं। सोमवार देर रात बिग बी ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, “जी हां, हिजूर मैं भी प्रशंसक हूं।” कुछ ही देर बाद उन्होंने टाइपो सुधारते हुए लिखा, “हुजूर, न कि हिजूर। लिखने की गलती, माफ करिए।”

इस पर एक ट्रोलर ने उनकी साइबर क्राइम कॉलर ट्यून का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “तो कॉल पर बोलना बंद करो भाई।” जवाब में बिग बी ने उसी अंदाज में पलटवार किया, “सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।”

एक यूजर ने सवाल किया, “सर, ये पोस्ट आप खुद करते हैं या कोई असिस्टेंट?” अमिताभ ने जवाब दिया, “मैं खुद करता हूं। अभी समय हुआ है 23 जून, 12:05 बजे।”

बिग बी के मजाकिया जवाब यहीं नहीं रुके। जब एक ट्रोलर ने लिखा, “सॉलिड गांजा फूंकते हो,” तो उन्होंने पलटकर कहा, “एक गांजा फूंके हुए ही ऐसा लिख सकता है, जैसा आपने लिखा है।”

एक और ट्रोलर ने लिखा, “बुड्ढा सठिया गया है,” तो अमिताभ ने लिखा, “एक दिन, भगवान न करे वो जल्दी आए, लेकिन आप भी सठिया जाएंगे। परंतु हमारे यहां एक कहावत है, जो साठा, वो पाठा।”

सोशल मीडिया पर बिग बी के इस अंदाज की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने उनकी फिल्म का गाना शेयर करते हुए लिखा, “अमिताभ बच्चन अपने स्टाइल में हेटर्स को जवाब दे रहे हैं। चुप्पी एक ताकतवर हथियार है, लेकिन कभी-कभी हमें जवाब देना पड़ता है।” इस पर बिग बी ने भी सहमति जताते हुए लिखा, “जी हां, यही सही है।”

बिग बी का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि उम्र भले ही बढ़े, लेकिन उनका अंदाज और जवाब देने की शैली अब भी उतनी ही दमदार है।

Leave a Comment