Bengaluru Murder Case : बेंगलुरु में लिव-इन पार्टनर ने की महिला की हत्या, शव कचरा ट्रक में मिला

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (10:18 AM)

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की लाश एक कचरा ढोने वाले ट्रक में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना रविवार, 29 जून की है। पुलिस ने जांच के बाद महिला के लिव-इन पार्टनर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कचरा ट्रक से मिला महिला का शव

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) के कचरा वाहन से रविवार को एक बोरा बरामद हुआ, जिसमें एक महिला का शव भरा हुआ था। महिला के हाथ बंधे हुए थे। शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने चेन्नम्मानकेरे अचुकट्टू थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मामला दर्ज किया।

सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इनमें एक व्यक्ति महिला के शव को बोरे में भरकर बाइक से ले जाते हुए दिखाई दिया। जांच में उस व्यक्ति की पहचान मोहम्मद शमशुद्दीन के रूप में हुई, जो मूल रूप से असम का निवासी है और बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता है।

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

पुलिस के अनुसार, मृतका आशा इसी इलाके में शमशुद्दीन के साथ एक किराए के मकान में रह रही थी। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर मकान लिया था। आशा विधवा थी जबकि शमशुद्दीन तलाकशुदा है। दोनों के पहले से एक-एक बच्चा भी है।

झगड़े में हत्या, फिर शव को फेंका

शनिवार रात आशा शराब के नशे में घर लौटी थी। इसके बाद उसका अपने साथी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। पुलिस के अनुसार इसी दौरान आशा की दम घुटने से मौत हो गई। आशंका है कि शमशुद्दीन ने उसका गला दबाकर हत्या की।

हत्या के बाद उसने शव को बोरे में बांधा और रात के अंधेरे में बाइक पर ले जाकर पास के कचरा वाहन में डाल दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश की, लेकिन CCTV फुटेज से उसकी पहचान हो गई।

हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) लोकेश बी. जगलासर ने जानकारी दी कि मामले में आगे की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोग इस जघन्य अपराध से सदमे में हैं और आरोपी को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment