Home » Blogs » Bank Holiday 13 August: इस राज्य में आज सभी बैंक रहेंगे बंद, इस हफ्ते लगातार 3 दिन नहीं होगा कामकाज

Bank Holiday 13 August: इस राज्य में आज सभी बैंक रहेंगे बंद, इस हफ्ते लगातार 3 दिन नहीं होगा कामकाज

Bank Holiday 13 August: आज बुधवार, 13 अगस्त को देश के एक राज्य में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में ग्राहकों को बैंक से जुड़े काम निपटाने में दिक्कत हो सकती है। हालांकि, ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, यह छुट्टी सिर्फ मणिपुर राज्य में लागू है। मणिपुर में 13 अगस्त को ‘देशभक्त दिवस’ (Patriot’s Day) मनाया जाता है, इसी कारण सभी बैंकों का कामकाज आज बंद रहेगा। अन्य राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे।

इस हफ्ते लगातार 3 दिन बैंक रहेंगे बंद
देशभर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। इसमें गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय और आंध्र प्रदेश शामिल हैं।
इसके बाद 17 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंक अवकाश पर रहेंगे। यानी इस सप्ताह कई राज्यों में लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

आगे भी रहेंगी छुट्टियां
19 अगस्त को महाराज बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन पर त्रिपुरा के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा। महाराज बीर बिक्रम को आधुनिक त्रिपुरा का निर्माता माना जाता है।
इसके अलावा, 25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर राज्य के सभी बैंक बंद रहेंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top