Muhammad Yunus की बांग्लादेश सरकार अपने ही नागरिकों को वापस नहीं लेना चाहती !

By Sunita Singh

🕒 Published 2 months ago (7:46 AM)

ढाका  27 मई,  गैरकानूनी रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशियों को भारत वापस भेजने को लेकर अडिग है तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश को यह कतई स्वीकार्य नहीं है । आखिर क्यों  Muhammad Yunus की बांग्लादेश सरकार अपने ही नागरिकों को वापस नहीं लेना चाहती ! बांग्लादेश के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने कहा कि बिना दस्तावेज के भारत जिन बांग्लादेशियों को  भेज रहा है वह सही नहीं है ।

बांग्लादेशियों की BGB को सुपुर्दगी

अवैध प्रवासियों को सौंपने और निष्कासित करने की भारत की कार्रवाई को ढाका ने ‘धकेलना’ (Push In) कहा है।भारत सरकार ने देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और साथ ही बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) को सुपुर्द कर रही है। शीर्ष सैन्य अधिकारी का कहना है कि बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

सरकार-सैन्य नेतृत्व के बीच दरार
शीर्ष सैन्य अधिकारी यह बयान तब आया है जब बांग्लादेश में Muhammad Yunus के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच दरार की खबरें आ रही हैं । सैन्य अधिकारी का कहना है कि सरकार और सेना में कोई मतभेद नहीं हैं ।दोनों मिलकर काम कर रहे हैं। सेना और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं। हम सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। इसकी अन्यथा व्याख्या करने का कोई कारण नहीं है।भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को सौंपे जाने की खबरों पर सैन्य अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार निर्देश देती है तो सेना कदम उठाने को तैयार है।

सीमा पर बाड़ का विरोध
भारत बांग्लादेश के साथ सबसे लंबा सीमा साझा करता है। दोनों देश की सीमा 4,096 किलोमीटर लंबी है।  3,232 किलोमीटर सीमा पर बाड़ लग चुकी है। बांग्लादेश भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने का विरोध करते आया है। हालांकि, सुरक्षा को लेकर भारत सरकार इस और कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है।

Leave a Comment

Exit mobile version