Home » Blogs » Badaun Same Sex Marriage: दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी-कहा पुरुषों से नफरत करते हैं, जीवन भर साथ रहने की खाईं कसमें

Badaun Same Sex Marriage: दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी-कहा पुरुषों से नफरत करते हैं, जीवन भर साथ रहने की खाईं कसमें

बदायूं – जिले की कचहरी परिसर में आज एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया। कचहरी में स्थित शिव मंदिर के पास दो युवतियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर प्रतीकात्मक रूप से विवाह किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों युवतियां काफी आत्मविश्वास के साथ मंदिर पहुंचीं और विवाह की रस्में निभाईं। इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि वे अब एक-दूसरे के जीवनसाथी के रूप में रहेंगी, चाहे उनकी शादी को कानूनी मान्यता मिले या न मिले।

युवतियों ने बताया कि यह निर्णय उन्होंने समाज की रूढ़ियों को चुनौती देने और व्यक्तिगत आजादी के अधिकार के तहत लिया है। उनका कहना था कि वे अब साथ रहकर जीवन बिताना चाहती हैं और यह कदम उन्होंने अपनी मर्जी से उठाया है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने यह निर्णय पुरुषों से हुई निराशा और विश्वासघात के चलते लिया है। हालांकि कचहरी परिसर में मौजूद लोगों के बीच यह दृश्य चर्चा का विषय बन गया, लेकिन युवतियां अपनी बात पर अडिग रहीं और बिना किसी डर के मंदिर से निकल गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही कुछ अधिवक्ताओं और आम लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। फिलहाल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top