Home » Blogs » Axiom-4 Mission Launch Postponed: Falcon 9 रॉकेट के प्रोपल्शन सेक्शन में LOX (Liquid Oxygen) का रिसाव

Axiom-4 Mission Launch Postponed: Falcon 9 रॉकेट के प्रोपल्शन सेक्शन में LOX (Liquid Oxygen) का रिसाव

Axiom-4 Mission Launch Postponed: Axiom-4 (AX-4) मिशन की लॉन्चिंग चौथी बार फिर से स्थगित हो गई है । Axiom-4 Mission की लांचिंग 11 जून 2025 को होनी थी। लेकिन लांचिंग से ठीक से पहले टेस्टिंग करते समय Falcon 9 रॉकेट के प्रोपल्शन सेक्शन में LOX (Liquid Oxygen) के रिसाव हो गया जिसके कारण इस मिशन को फिर से टालना पड़ा।

SpaceX और ISRO ने की पुष्टि

SpaceX और ISRO दोनों ने इस मिशन के postponed होने की पुष्टि की है। SpaceX ने X (ट्विटर) पर लिखा कि LOX रिसाव को ठीक करने के लिए अतिरिक्त समय की आवश्यकता है और नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

what is Axiom-4 Mission

Axiom-4 एक  व्यवसायिक अंतरिक्ष मिशन है  जिसे Axiom Space और NASA दोनों के सहयोग से किया जा रहा है। इस मिशन में  पोलैंड, अमेरिका और हंगरी और भारत चार देशों के अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं। भारत की ओर से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इस मिशन का हिस्सा हैं, बता दें कि शुक्ला इसरो के गगनयान मिशन के लिए भी चुने जा चुके हैं। मिशन का उद्देश्य लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, जिसमें अंतरिक्ष पर्यटन और शोध शामिल हैं। Axiom-4 मिशन की अवधि 14 दिन की है।

शुभांशु शुक्ला कौन हैं?

Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। शुभांशु शुक्ला 2006 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बने। उन्हें 2000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। 2019 में उन्हें गगनयान मिशन के लिए भारतीय अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया। यदि मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च होता है, तो वे ISS पर जाने वाले पहले भारतीय और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top