Axiom-4 Mission : Spacecraft से शुभांशु का संदेश, मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा, “मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ हैं।”

Photo of author

By Sunita Singh

🕒 Published 1 month ago (3:25 PM)

नई दिल्ली , Axiom-4 Mission Launch भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और 3 अन्य यात्रियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना हो चुका है”। Axiom-4 मिशन बुधवार दोपहर 12:01 बजे लॉन्च किया गया। Axiom-4 करीब 28 घंटे की यात्रा तय कर गुरुवार शाम 4:30 बजे (भारतीय समयानुसार) अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचेगा। उड़ान भरने के साथ स्पेसक्राफ्ट से शुभांशु का देशवासियों के लिए पहला मैसेज आया है।

Axiom-4 Mission Launch “मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ हैं।”

Axiom-4 Mission Launch होने के बाद शुभांशु का जो संदेश है वह यह है “नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियो, 41 साल बाद हम फिर से अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं। इस समय हम 7.5 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे हैं। मेरे कंधे पर मेरा तिरंगा है, जो मुझे बता रहा है कि मैं अकेला नहीं हूं, आप सभी मेरे साथ हैं।”

शुभांशु शुक्ला बोले सीना  गर्व से चौड़ा होना चाहिए

उन्होंने आगे कहा “यह मेरी यात्रा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की शुरुआत नहीं है, ये भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है. मैं चाहता हूं कि आप सभी इस सफ़र का हिस्सा बनें. आपका सीना भी गर्व से चौड़ा होना चाहिए. आइए हम सब मिलकर भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत करें. जय हिंद! जय भारत!”

Axiom-4 Mission Launch 4 बार टला था

अंतत Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग हो गई। इससे पहले Axiom-4 Mission Launch 4 बार टला था। सबसे पहले 29 मई को लांचिग होनी थी फिर इसे 8 जून तक टाल दिया गया। इसके बाद 10 जून और 11 जून को भी लांचिग टल गई थी

नासा और SpaceX का संयुक्त मिशन है Axiom-4

Axiom-4 का अंतरिक्ष में यह चौथा प्राइवेट मिशन है। ये नासा और SpaceX का संयुक्त मिशन है। इस स्पेस मिशन में भारत, अमेरिका, पोलैंड, हंगरी सहित 4 देशों के एस्ट्रोनॉट मिशन में शामिल हैं। सभी अंतरिक्ष यात्री 14 दिन स्पेस में रहेंगे ।

Leave a Comment