Two Wheelers: गाड़ियों की बिक्री में गिरावट, टू-व्हीलर की मांग कमजोर

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 2 weeks ago (11:43 PM)

देश में चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में वाहन बिक्री के आंकड़े जारी हो चुके हैं। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) की रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 1.4% घटकर 10,11,882 यूनिट रही है। बीते वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह आंकड़ा 10,26,006 यूनिट था।

टू-व्हीलर सेगमेंट को सबसे बड़ा झटका
टू-व्हीलर्स की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है। इस तिमाही में कुल 46,74,562 यूनिट टू-व्हीलर बिके, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 49,85,631 यूनिट थी। यानी 6.2% की गिरावट दर्ज की गई है, जो सेगमेंट की कमजोर स्थिति को दर्शाता है।

कमर्शियल वाहनों में हल्की गिरावट, थ्री-व्हीलर स्थिर
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में मामूली 0.6% की गिरावट देखी गई है। अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में 2,23,215 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल 2,24,575 यूनिट बिकी थीं। वहीं, थ्री-व्हीलर्स की बिक्री 1,65,081 यूनिट पर लगभग स्थिर रही।

उद्योग की स्थिति पर सियाम की राय
सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनन ने बताया कि यह दूसरी बार है जब पहली तिमाही में यात्री वाहन बिक्री 10 लाख यूनिट से ऊपर रही है, हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट आई है। वहीं, सियाम अध्यक्ष शैलेश चंद्रा के अनुसार, इंडस्ट्री का प्रदर्शन तुलनात्मक रूप से सपाट रहा है। रिटेल रजिस्ट्रेशन मामूली रूप से बढ़ा जरूर है, पर समग्र बिक्री में दबाव रहा।

निर्यात ने दिखाया उम्मीद का रास्ता
हालांकि घरेलू बाजार में सुस्ती रही, लेकिन निर्यात क्षेत्र में कुछ सुधार देखने को मिला है। श्रीलंका और नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के साथ-साथ जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। खासकर मुक्त व्यापार समझौतों (FTA) के तहत ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों से ऑर्डर में तेजी देखी गई।

Leave a Comment