Home » Blogs » मंत्री के काफिले पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

मंत्री के काफिले पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

सोनभद्र: समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड के काफिले पर हमला, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में  समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड के काफिले पर कार सवार अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया । घटना चोपन थाना क्षेत्र के सोन पुल के पास घटित  हुई, बताते हैं कि विवाद गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर मामूली विवाद शुरू हुआ । इस मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप धारण कर लिया ।

ओवरटेक करने को लेकर बिगड़ा मामला

पूरी जानकारी के अनुसार समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड अपने काफिले के साथ जिला मुख्यालय से अपने निजी आवास पर जा रहे थे । मंत्री का निजी आवास डाला में हैं । इस दौरान एक सफेद स्विफ्ट डिजायर पीछे से आ रही थी । इस कार में तीन युवक सवार थे । कार चला रहे युवक ने मंत्री की स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने की कोशिश की । जब ओवरटेक करने की जगह नहीं मिली, तो उन्होंने गाड़ी रोक ली और गाली-गलौज करते हुए स्कॉर्पियो पर हमला करने की कोशिश की ।

बड़ा बवाल होने से बचा

यद्यपि सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से कोई बड़ा बवाल होने से बच गया । बाद में इस मामले में चोपन थाने में मुकदमा दर्ज कराया । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हैं । हमलावरों की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया  है ।

एसपी ने दिए जांच के आदेश

एसपी अभिषेक वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,“यह केवल मंत्री के काफिले पर हमला नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था को चुनौती है। हमने तत्काल कार्रवाई की है और फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

राजनीतिक साजिश की संभावना से इंकार नहीं ?

एसपी ने बताया कि यह मामला फिलहाल सड़क विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन राजनीतिक साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। जांच में सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान भी शामिल किए जा रहे हैं।

मुख्य बातें:

सोन पुल के पास मंत्री संजीव गोंड के काफिले पर हमला

ओवरटेक विवाद में हुआ झगड़ा

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top