Home » Blogs » जब तक मैं जिंदा हूं, किसी को भी लोगों के वोट देने का अधिकार छिनने नहीं दूंगी। ममता बनर्जी

जब तक मैं जिंदा हूं, किसी को भी लोगों के वोट देने का अधिकार छिनने नहीं दूंगी। ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत बंगाल के लोगों का मताधिकार नहीं छीन सकती। कोलकाता में टीएमसी की छात्र शाखा की रैली को संबोधित करते हुए ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में “भाषाई आतंक” फैला रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए देशभर से 500 से ज्यादा टीमों को बंगाल में लगाया है।

ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की

“खुद जांच करें कि आपका नाम अभी भी मतदाता सूची में है या हटा दिया गया है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपके पास आधार कार्ड मौजूद हो।” उन्होंने साफ शब्दों में कहा – “जब तक मैं जिंदा हूं, किसी को भी लोगों का वोट देने का अधिकार छिनने नहीं दूंगी।” सीएम ममता ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और कहा कि आयोग राज्य सरकार के अधिकारियों को अनावश्यक रूप से धमका रहा है। उनका कहना था कि चुनाव आयोग का अधिकार क्षेत्र केवल चुनाव के तीन महीनों तक होता है, पूरे साल नहीं।

भाषाई आतंक को स्वीकार नहीं करेंगे

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि BJP स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों की भूमिका को भुलाने की कोशिश कर रही है। ममता ने कहा “अगर बंगाली भाषा ही नहीं होती तो राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत किस भाषा में लिखे जाते? भाजपा चाहती है कि लोग स्वतंत्रता आंदोलन में बंगालियों के योगदान को भूल जाएं, लेकिन हम इस भाषाई आतंक को स्वीकार नहीं करेंगे।” ममता बनर्जी ने अपनी सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा – “हमने महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार योजना शुरू की है, जबकि भाजपा के पास सिर्फ भ्रष्टाचार भंडार और भाई-भतीजावाद है। वे देश को लूट रहे हैं, जबकि हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top