Aryan Jhajjar Got 365 Rank NDA UPSC : झज्जर के गांव खाचरोली के आर्यन ने NDA में मारी बाजी, पहली कोशिश में हासिल की 365वीं रैंक

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (4:11 PM)

झज्जर, हरियाणा 14 अप्रैल 2025: झज्जर जिले के छोटे से गांव खाचरोली के बेटे आर्यन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करते हुए पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है। पहली ही कोशिश में UPSC द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 365 लाकर आर्यन ने मिसाल कायम की है।

आर्यन ने सितंबर 2024 में NDA की लिखित परीक्षा दी थी और 2025 में हुए इंटरव्यू के बाद उनका चयन हुआ। आर्यन अब फाइटर पायलट बनने का सपना देख रहे हैं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

साधारण परिवार से आने वाले आर्यन के पिता ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते हैं, जबकि मां इंश्योरेंस एजेंट हैं। परिवार ने आर्यन की पढ़ाई और तैयारी में हरसंभव सहयोग किया। आर्यन ने बताया कि उनके चाचा आर्मी में सूबेदार हैं, और उन्हें देखकर ही उनके दिल में देशसेवा की भावना जगी।

आर्यन न केवल पढ़ाई में अव्वल रहे हैं, बल्कि उन्हें स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बेस्ट एनसीसी कैडेट जैसे खिताब भी मिल चुके हैं। गांव और परिवार में इस सफलता को लेकर खुशी की लहर है। आर्यन की मेहनत और लगन आज हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Leave a Comment

Exit mobile version