🕒 Published 2 weeks ago (1:25 PM)
Apache Helicopters Arrive India, भारतीय सेना की ताकत में जल्द ही और बढ़ोतरी होने जा रही है, जिससे न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन की भी चिंताएं बढ़ सकती हैं। दरअसल, मंगलवार को अमेरिकी अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का पहला बैच भारत पहुंचा है। ये हेलीकॉप्टर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरे। पहले बैच में कुल तीन अपाचे AH-64E हेलीकॉप्टर शामिल हैं। इन्हें भारतीय सेना की एविएशन कोर के तहत नागपुर में तैनात किया जाएगा। इसके लिए जोधपुर के नागतलाव में स्क्वॉड्रन तैयार की जा चुकी है, और पायलट व ग्राउंड स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
कुल 6 हेलीकॉप्टर की डील, अभी आए हैं तीन,Apache Helicopters Arrive India
भारत सरकार ने फरवरी 2020 में अमेरिका से 6 अपाचे AH-64E अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की डील की थी, जिसकी कुल कीमत करीब 60 करोड़ डॉलर (लगभग 5200 करोड़ रुपये) थी। इनकी डिलीवरी पहले जून 2024 में होनी थी, लेकिन कोविड और अन्य कारणों से इसमें लगभग एक साल की देरी हो गई। अब इन तीन हेलीकॉप्टरों की पहली खेप भारत पहुंच चुकी है, जबकि बाकी तीन जल्द ही आएंगे।
अपाचे की ताकत – क्यों है ये खास?
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर को दुनिया का सबसे एडवांस और घातक अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है। इसे ‘फ्लाइंग तोप’ भी कहा जाता है, क्योंकि यह हवा से दुश्मनों पर जबरदस्त हमला करने की क्षमता रखता है। यह हेलीकॉप्टर 30 MM चेन गन, लेजर और रडार-निर्देशित हेलफायर मिसाइल और रॉकेट पॉड्स से लैस होता है। इसकी यह मारक क्षमताएं इसे एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बनाने में सक्षम बनाती हैं। इसमें लॉन्गबो रडार भी होता है, जो रोटर के ऊपर लगाया जाता है। इससे यह खराब मौसम, रात या सीमित दृश्यता की स्थिति में भी दुश्मन को आसानी से पहचान और निशाना बना सकता है। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर में नाइट विजन सिस्टम भी मौजूद है।
टेक्निकल खूबियां और कहां होगी तैनाती?
अपाचे हेलीकॉप्टर में दो जनरल इलेक्ट्रिक T700 टर्बोशैफ्ट इंजन लगे हैं और इसकी अधिकतम गति 365 किमी प्रति घंटा है। आगे लगे सेंसर की मदद से यह रात में भी उड़ान भरने और सटीक ऑपरेशन करने में सक्षम होता है। इन हेलीकॉप्टरों को मुख्य रूप से भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास राजस्थान में तैनात किया जाएगा। यह जोधपुर स्थित 451 आर्मी एविएशन स्क्वॉड्रन का हिस्सा होंगे, जिससे सीमावर्ती इलाकों में सेना की जवाबी कार्रवाई की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
अमेरिका भी कर चुका है इस्तेमाल
अपाचे हेलीकॉप्टर की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका ने भी इसका उपयोग पनामा, अफगानिस्तान और इराक जैसे युद्ध अभियानों में किया है। अपाचे हेलीकॉप्टर की तैनाती भारतीय सेना को आधुनिक तकनीक और मारक क्षमता में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। इससे न केवल सीमा पर हमारी जवाबी कार्रवाई मजबूत होगी, बल्कि दुश्मनों के मन में डर भी कायम रहेगा।
#IndianArmy #ApacheHelicopter #DefenceNews #IndiaUSDeal #ArmyAviation #HindonAirbase #MilitaryUpgrade #ApacheAH64E #BharatKiTaqat #IndianDefence
ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहे ।
यह भी पढ़ें : Supreme Court की ED को कड़ी फटकार : मनी लॉन्ड्रिंग वकीलों को तलब करने पर जताई नाराजगी