Home » Blogs » फिलीपींस में भूकंप ने मचाई तबाही, 60 की मौत, 150 घायल, रिक्टर स्केल पर भूकंप की 6.9 तीव्रता मापी गई

फिलीपींस में भूकंप ने मचाई तबाही, 60 की मौत, 150 घायल, रिक्टर स्केल पर भूकंप की 6.9 तीव्रता मापी गई

फिलीपींस में मंगलवार-बुधवार की रात आए शक्तिशाली भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है।  रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई। इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और करीब 150 लोग घायल हो चुके हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

USGS ने पहले 7.0, बाद में 6.9 बताया


अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पहले भूकंप की तीव्रता 7.0 बताई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 6.9 कर दिया गया। इसका केंद्र सेबू आइलैंड के बोगो शहर के पास था, जिसकी आबादी करीब 90 हजार है।

आफ्टरशॉक्स और तबाही


पहले झटके के बाद इलाके में 5 या उससे अधिक तीव्रता के चार और झटके महसूस किए गए। लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

  • एक चर्च का ऊपरी हिस्सा गिर गया।

  • एक होटल की फर्श की टाइलें टूट गईं।

  • रैम्प वॉक शो में मॉडल और दर्शक भागते नजर आए।

  • मैकडॉनल्ड्स की दो मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दीवारें टूटकर एक तरफ झुक गईं।

राहत और बचाव कार्य


भूकंप के तुरंत बाद रेस्क्यू टीमें सक्रिय हो गईं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जगह कम होने से कई मरीजों का इलाज अस्पताल के बाहर ही करना पड़ा।

रिंग ऑफ फायर पर स्थित फिलीपींस


फिलीपींस रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में स्थित है, जहां टेक्टोनिक प्लेट्स के आपस में टकराने से अक्सर भूकंप, सुनामी और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं। दुनिया के करीब 90% भूकंप इसी क्षेत्र में आते हैं। यह इलाका 40 हजार किलोमीटर में फैला है और दुनिया के 75% सक्रिय ज्वालामुखी यहीं मौजूद हैं।

6 महीने में 1 लाख से ज्यादा भूकंप


USGS के अनुसार, मार्च से 13 सितंबर 2025 तक दुनियाभर में 1 लाख 10 हजार से अधिक भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top