Amritsar प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर, कहा– “अभी भी रेड अलर्ट पर हैं”

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (3:17 AM)

Amritsar । भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी तनाव के बीच अमृतसर जिला प्रशासन ने आम नागरिकों के लिए एडवाइजरी और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इलाके में अभी भी रेड अलर्ट लागू है और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

प्रशासन ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन लोगों को फिलहाल घरों में ही रहने और खिड़कियों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जिलाधिकारी की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पूरी सावधानी जरूरी है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे, प्रशासन द्वारा सूचना दी जाएगी।

सीएम भगवंत मान ने की अपील
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी नागरिकों से अपील की है कि वे सेना और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें।

जिला प्रशासन की एडवाइजरी के मुख्य बिंदु

  • अमृतसर अब भी रेड अलर्ट पर है।

  • बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से घर के अंदर ही रहें।

  • खिड़कियों से दूर रहें, छत, बालकनी और सड़कों पर न जाएं।

  • घबराएं नहीं, जब हालात सामान्य होंगे, सूचना दे दी जाएगी।

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

  • सिविल कंट्रोल रूम: 01832-226262, 79738-67446

  • पुलिस कंट्रोल रूम (शहरी): 97811-30666

  • पुलिस कंट्रोल रूम (ग्रामीण): 97800-03387

पठानकोट और फिरोजपुर में हालात सामान्य

दूसरी ओर, पठानकोट और फिरोजपुर से राहत भरी खबरें आई हैं। दोनों शहरों में रात भर कोई ड्रोन गतिविधि, गोलीबारी या गोलाबारी नहीं हुई। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि हालात सामान्य और शांतिपूर्ण बने हुए हैं।

Leave a Comment