Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ में अमित शाह, हाई-टेक फोरेंसिक यूनिवर्सिटी और लैब का करेंगे शिलान्यास, नक्सलवाद पर होगी चर्चा

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (10:40 AM)

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे रायपुर पहुंचने के बाद, शाह राष्ट्रीय परियोजनाओं का भूमिपूजन करेंगे और राज्य में नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा के लिए महत्वपूर्ण बैठकें लेंगे। वह सुरक्षाबलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे।

शाह का आज का शेड्यूल (22 जून)

अमित शाह दोपहर करीब 2 बजे रायपुर पहुंचेंगे और सीधे नवा रायपुर के सेक्टर-2 जाएंगे। यहां वे नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के रायपुर कैंपस का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद, नवा रायपुर के एक रिजॉर्ट में छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के DGP/ADGP के साथ एक बैठक होगी। इस बैठक के बाद, नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक भी निर्धारित है। गृहमंत्री आज रात रायपुर में ही रुकेंगे।

कल का शेड्यूल (23 जून)

कल, 23 जून को अमित शाह अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद, BSF के जवानों के साथ उनकी मीटिंग होगी, जिसमें वे जवानों के साथ लंच भी करेंगे और नक्सल ऑपरेशन को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।

NFSU और सेंट्रल फोरेंसिक लैब: छत्तीसगढ़ को मिलेगी नई पहचान

जिस NFSU कैंपस की शुरुआत अमित शाह कर रहे हैं, वह भारत सरकार द्वारा गुजरात में संचालित एक प्रमुख विश्वविद्यालय है, जो फोरेंसिक विज्ञान, खोजी विज्ञान और अपराध विज्ञान में विशेषज्ञता प्रदान करता है। 2009 में स्थापित इस विश्वविद्यालय से पढ़कर छात्र फोरेंसिक वैज्ञानिक, फोरेंसिक विश्लेषक और फोरेंसिक मनोवैज्ञानिक के रूप में अपना करियर बना सकेंगे।

इसके साथ ही, अमित शाह रायपुर में सेंट्रल फोरेंसिक लैब का भी भूमिपूजन करेंगे। यह छत्तीसगढ़ की सबसे हाई-टेक फोरेंसिक लैब होगी। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस कैंपस के खुलने से राज्य के युवाओं को इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में कोर्स करने और करियर बनाने का मौका मिलेगा, जिससे मैनपावर की कमी पूरी होगी।

नक्सलवाद के खात्मे पर फोकस: शाह की 2026 की डेडलाइन

गृहमंत्री अमित शाह एंटी-नक्सल ऑपरेशन की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक भी लेंगे। इससे पहले, अप्रैल में बस्तर के पंडुम समापन समारोह में शामिल होने के बाद भी शाह ने रायपुर में एंटी-नक्सल ऑपरेशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक ली थी, जिसमें पुलिस, CRPF और BSF जैसे केंद्रीय बलों के कमांडर शामिल थे।

शाह ने पिछले साल रायपुर में हुई एक बैठक में 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी थी। इस लक्ष्य को पूरा करने में अब एक साल से भी कम का समय बचा है। मुख्यमंत्री साय सरकार बनने के बाद से अब तक 350 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है, और कुल 400 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। हाल ही में 7 जून को दिल्ली दौरे पर, सीएम साय ने अमित शाह से मुलाकात कर प्रदेश में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और नक्सल प्रभावित जिलों में सरकार की योजनाओं व सरेंडर पॉलिसी को लेकर भी चर्चा की थी। शाह का यह दौरा नक्सलवाद के खात्मे के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।

Leave a Comment

Exit mobile version