Home » Blogs » Amit Shah Called SP MP: अमित शाह ने किया सपा सांसद राजीव राय को फोन, जानिए क्या हुई बात..

Amit Shah Called SP MP: अमित शाह ने किया सपा सांसद राजीव राय को फोन, जानिए क्या हुई बात..

Amit Shah Called SP MP: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया। दोनों नेताओं के बीच हुई यह छोटी-सी बातचीत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

बातचीत में क्या हुआ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अमित शाह सबसे पहले राजीव राय को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आते हैं। इस पर राजीव राय ने गृह मंत्री को धन्यवाद दिया। इसके बाद अमित शाह ने उनसे उम्र पूछी, जिस पर राजीव राय ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया— “ऑफिशियली 56 साल हो गए हैं, लेकिन असल में मैं 53 का हूं।”

इस दिलचस्प जवाब पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आईं। कई यूजर्स ने व्यंग्य किया कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कई नेता चुनावी वजहों से उम्र में हेरफेर करते हैं।

हर साल करते हैं विश

राजीव राय ने बताया कि अमित शाह हर साल उनके जन्मदिन पर फोन कर उन्हें बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं राजीव राय?

राजीव राय समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें घोसी सीट से टिकट दिया गया था, जहां उन्होंने जीत दर्ज कर पार्टी का विश्वास मजबूत किया।

राजीव राय हाल ही में उस सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का भी हिस्सा रहे, जिसे केंद्र सरकार ने विदेशों में “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भेजा था।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top