Home » Blogs » मुनीर की भारत को धमकी पर अमेरिका की सफाई, कहा- दोनों देशों से रिश्ते मजबूत

मुनीर की भारत को धमकी पर अमेरिका की सफाई, कहा- दोनों देशों से रिश्ते मजबूत

वाशिंगटन: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत को परमाणु हमले की धमकी दी, जिसके बाद अमेरिका को सफाई देनी पड़ी। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों से अमेरिका के रिश्ते मजबूत हैं और इनमें कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिकी राजनयिक दोनों देशों के साथ संबंधों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मुनीर का विवादित बयान

फ्लोरिडा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान असीम मुनीर ने कथित तौर पर कहा कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा आया, तो वह भारत और “आधी दुनिया” को तबाह करने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ा दी।

अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिकी प्रवक्ता ब्रूस ने कहा,
“भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी संघर्ष हुए हैं, जो खतरनाक मोड़ ले सकते थे। ऐसे हालात में अमेरिका के शीर्ष नेताओं ने सक्रिय भूमिका निभाकर तनाव को कम किया था।”
उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यक्तिगत रूप से शांति प्रयासों में भाग लिया था।

दोनों देशों से रिश्ते पर जोर

ब्रूस ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के साथ अपने संबंधों को अच्छा बनाए रखेगा। उन्होंने कहा कि कूटनीतिक प्रयासों की वजह से कई बार बड़े टकराव टाले जा चुके हैं और यही अमेरिका की प्राथमिकता है।

आतंकवाद-रोधी वार्ता पर चर्चा

इस्लामाबाद में हाल ही में हुई अमेरिका-पाकिस्तान बैठक पर ब्रूस ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आतंकवादी खतरों का मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top