Home » Blogs » अमेरिका का बड़ा बयान : भारत-पाकिस्तान का संघर्ष विराम कभी भी टूट सकता है

अमेरिका का बड़ा बयान : भारत-पाकिस्तान का संघर्ष विराम कभी भी टूट सकता है

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिका की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान की सीमा पर हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है, क्योंकि संघर्ष विराम किसी भी वक्त टूट सकता है।

रोजाना मॉनिटरिंग कर रहा है अमेरिका

रूबियो ने अमेरिकी टीवी चैनल ‘एनबीसी न्यूज’ के एक कार्यक्रम में कहा कि युद्ध-विराम बनाए रखना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “युद्ध-विराम का मतलब है कि दोनों पक्ष गोलीबारी रोकने पर सहमत हों। लेकिन असली मुश्किल इसे लंबे समय तक बनाए रखने की होती है। अमेरिका हर रोज भारत-पाकिस्तान और अन्य देशों के हालात की निगरानी करता है।”

स्थायी शांति समझौते की जरूरत

अमेरिकी विदेश मंत्री के अनुसार, युद्ध-विराम अक्सर जल्द टूट जाते हैं। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल अस्थायी युद्ध-विराम नहीं बल्कि स्थायी शांति समझौते तक पहुंचना है, ताकि भविष्य में युद्ध जैसी स्थिति दोबारा न बने।”

ट्रंप का दावा फिर दोहराया गया

रूबियो ने एक और इंटरव्यू में हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उनकी कोशिशों से दोनों देशों के बीच तनाव कम हुआ और संघर्ष रुक सका।

शांति बहाली पर जोर

रूबियो ने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ऐसा नेतृत्व रहा जिसने शांति को प्राथमिकता दी। हमने यह प्रयास कंबोडिया-थाईलैंड, भारत-पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों जैसे रवांडा व डीआरसी में देखा है। आगे भी अमेरिका हर मौके का इस्तेमाल करेगा ताकि दुनिया में शांति कायम रह सके।”

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top