अमरनाथ यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित, खराब मौसम बना बाधा , बालटाल मार्ग पर भूस्खलन, महिला श्रद्धालु की मौत

By Sunita Singh

🕒 Published 2 weeks ago (2:39 PM)

Amarnath Yatra Halted , पवित्र अमरनाथ यात्रा पर बारिश और खराब मौसम ने ब्रेक लगा दिए हैं । गुरुवार को अमरनाथ यात्रा पर जा रहे भक्तों के रास्ते को मौसम ने रोक दिया । गुरुवार को जम्मू यात्री निवास से कोई नया जत्था रवाना नहीं किया गया । भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में ऱखते हुए प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है । अगर मौसम की स्थिति सही रही तो शुक्रवार को फिर से यात्रा शुरू हो जाएगी।

Amarnath Yatra Halted

बता दें कि इससे पूर्व प्रशासन ने 15 जत्थों को सफलतापूर्वक रवाना किया है, गुरुवार को खराब मौसम के कारण बालटाल से भी अमरनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है । मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, भारी बारिश के कारण रास्तों के बंद होने की आशंका है, जिससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।

भूस्खलन में एक महिला की मौत 9 घायल

बता दें कि बुधवार शाम को बालटाल मार्ग पर एक दुखद घटना घटित हो गई । भारी बारिश के कारण रेलपथरी के पास ‘जेड मोड़ पर हुए भूस्खलन में एक राजस्थान की रहने वाली 55 वर्षीय महिला श्रद्धालु सोना बाई की मौत हो गई । नौ के लगभग घायल हो गए जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक श्रद्धालु लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

सुरक्षा व्यवस्था की को लेकर प्रशासन सतर्क

घायल श्रद्धालुओं को बालटाल बेस कैंप में स्थित अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । प्रतिकूल मौसम के बावजूद बुधवार को यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी थी, लेकिन जेड मोड़ पर अचानक गिरी चट्टानों ने इस उत्साह को दुःखद मोड़ दे दिया। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा पर निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़ें : Crime News : ICU में घुसकर कैदी की हत्या, पटना के पारस हॉस्पिटल में दिनदहाड़े मर्डर

ऐसे ही देश और दुनिया की खबरों के लिए बने रहें हिंद्स्तान उदय के साथ । इस वेबसाइट पर आपको प्रतिदिन आपको आपके आस पास की खबरों से रूबरू कराते रहे ।

Leave a Comment

Exit mobile version