Home » Blogs » Amarnath Yatra हादसा: रामबन में यात्रियों से भरी 4 बसें टकराईं, 36 श्रद्धालु घायल

Amarnath Yatra हादसा: रामबन में यात्रियों से भरी 4 बसें टकराईं, 36 श्रद्धालु घायल

नई दिल्ली : Amarnath Yatra Accident :3 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। रामबन जिले के चंद्रकोट लंगर स्थल के पास यात्रियों से भरी चार बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें लगभग 3 दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पहलगाम की ओर जा रहे यात्रियों के काफिले में शामिल एक बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। तेज रफ्तार में होने की वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से तीन बसें भी आपस में टकरा गईं। यात्रियों को बसों से बाहर निकालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी Amarnath Yatra Accident

इस दौरान घायल श्रद्धालुओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके पर राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया और स्थिति को तुरंत काबू में लाया गया। जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, रामबन के डीसी मोहम्मद अलयास खान, डीआईजी डीकेआर श्रीधर पाटिल, एसएसपी कुलबीर सिंह, और एडीसी वरुणजीत सिंह चरक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को निर्देश दिया कि घायलों को हरसंभव इलाज और मदद दी जाए।

श्रद्धालुओं को सुरक्षित भेजा गया आगे

प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए घायलों के साथ बाकी यात्रियों की अमरनाथ यात्रा को बाधित नहीं होने दिया। जो यात्री सुरक्षित थे, उन्हें दूसरे वाहनों में ट्रांसफर किया गया ताकि वे बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे की यात्रा पूरी कर सकें।

also read : Patna में BJP नेता Gopal Khemka की हत्या,Nitish सरकार सवालों के घेरे में , क्या जंगलराज लौट आया?

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

0Shares
Scroll to Top