Home » Blogs » शक्तिमान की वापसी! Allu Arjun Likely to Play the Iconic Superhero Role

शक्तिमान की वापसी! Allu Arjun Likely to Play the Iconic Superhero Role

टीवी के सबसे पापुलर शो शक्तिमान एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिल सकता है। मेकर्स को इस शो के लिए जिस आइकॉनिक किरदार की तलाश थी वह खत्म हो गई है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पापुलर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन शक्तिमान की भूमिका में दर्शकों को देखने को मिल सकते हैं । मेकर्स शक्तिमान की कहानी को इस बार कुछ अलग ही अंदाज में पेश कर सकते हैं।

डायरेक्टर बेसिल जोसेफ शक्तिमान प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे?

खास बात यह है कि साउथ के जाने माने डायरेक्टर बेसिल जोसेफ शक्तिमान प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे। जबकि सोनी पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जाएगा। लेकिन इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।90 के दशक में सुपरहीरो शो ‘शक्तिमान’ घर-घर फेमस था। यह शो टीवी पर 1997- 2005 तक चला। इस शो में शक्तिमान के रोल के लिए एक्टर मुकेश खन्ना को खूब पॉपुलैरिटी मिली।

मुकेश खन्ना को भी पसंद हैं अल्लू अर्जुन

2024 में मुकेश खन्ना ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि अल्लू अर्जुन अगले सुपरहीरो के रोल के लिए एक अच्छा ऑपशन हो सकते हैं। एक्टर ने कहा था, ‘मैं किसी भी बात के लिए प्रतिबद्ध नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अल्लू अर्जुन शक्तिमान हो सकते हैं। उनके पास अच्छी शक्ल और लंबाई है। लेकिन पुष्पा के मेकर्स ने उन्हें खलनायक में बदल दिया है। फिर भी वो शक्तिमान के रोल में फिट बैठेंगे। हालांकि, बाद में मुकेश ने यह भी कहा था आखिरी फैसला मेकर्स का ही होगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top