Home » Blogs » Akshay Kumar Viral Video: ‘हाउसफुल 5’ के किलर अवतार में सड़कों पर उतरे अक्षय कुमार, मास्क पहन लोगों से पूछे रिव्यू

Akshay Kumar Viral Video: ‘हाउसफुल 5’ के किलर अवतार में सड़कों पर उतरे अक्षय कुमार, मास्क पहन लोगों से पूछे रिव्यू

Akshay Kumar Viral Video: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। रिलीज के महज दो दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

किलर मास्क में थिएटर के बाहर पहुंचे अक्षय

अक्षय कुमार इस वीडियो में एक खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने हाउसफुल 5 में नजर आने वाले किलर का मास्क पहना हुआ है और बेहद साधारण सी शर्ट-पैंट में एक थिएटर के बाहर दर्शकों से फिल्म का रिव्यू मांगते नजर आए। माइक लेकर उन्होंने लोगों से पूछा, “कैसी लगी हाउसफुल 5?” दिलचस्प बात ये रही कि ज्यादातर लोग उन्हें पहचान नहीं पाए, लेकिन आखिर में जब पहचान में आने लगे तो अक्षय तेजी से निकल भागे।

अक्षय बोले – “मस्त एक्सपीरियंस था

वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा,
“मैंने सोचा क्यों न हाउसफुल 5 देखने आए लोगों से खुद पूछ लिया जाए कि कैसी लगी फिल्म। मास्क पहन लिया ताकि कोई पहचान न पाए। आख़िर में पकड़ा जाता, लेकिन भाग गया। मस्त एक्सपीरियंस था!”
वीडियो में लोग फिल्म की तारीफ करते नजर आए, खासकर नाना पाटेकर के रोल को दर्शकों ने खूब सराहा।

फिल्म में दिखे 20 से ज्यादा सितारे

हाउसफुल 5 इस बार सिर्फ कॉमेडी ही नहीं, बल्कि मर्डर मिस्ट्री का तड़का लेकर आई है। फिल्म में दो अलग-अलग वर्जन रिलीज किए गए हैं, जिनमें दो अलग किलर की कहानी दिखाई गई है। इस अनोखे प्रयोग को दर्शकों ने पसंद किया है। फिल्म को तरुण मनसुखानी ने डायरेक्ट किया है।

स्टारकास्ट से सजी है फिल्म

इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाकरी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही खूब धूम मचाई थी, और अब फिल्म भी उसी रफ्तार से लोगों को हंसाने में कामयाब हो रही है।

कॉमेडी और थ्रिल का तगड़ा कॉम्बिनेशन

हाउसफुल 5 अपने पिछले पार्ट्स की तरह हंसी से भरपूर है, लेकिन इस बार इसमें थ्रिल और मिस्ट्री का ट्विस्ट भी जोड़ा गया है। यही वजह है कि यह फिल्म दर्शकों को ज्यादा रोमांचक लग रही है और सिनेमाघरों में लगातार भीड़ उमड़ रही है।

अब देखना होगा कि अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले वीकेंड में कितनी कमाई का आंकड़ा पार करती है, लेकिन फिलहाल तो ‘हाउसफुल 5’ ने हंसी और रहस्य दोनों का परफेक्ट तड़का लगाकर दर्शकों को एंटरटेन करना शुरू कर दिया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top