आखिरकार पहलगाम हमले के आतंकियों का एनकाउंटर कल ही क्यों ? सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांगा सरकार से जवाब

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 days ago (4:21 PM)

अमित शाह के पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि आतंकवादी मारे जाते है हम सभी पक्ष में हैं । लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ कौन उठा रहा है । महादेव ऑपरेशन पर धन्यवाद नहीं देने पर अखिलेश ने जवाब दिया कि जिस समय समर्थन की बात आई सभी राजनीतिक दल आपके साथ थे आखिरकार पहलगाम हमले के आतंकियों का एनकाउंटर सोमवार 28 जुलाई को ही क्यों हुआ । और पुलवामा हमले के दौरान गाड़ी में जो आरडीएक्स आया वह गाड़ी आज तक पकड़ी क्यो नही गई । विपक्ष में जो लोग हैं उन्हें बधाई मिल रही है । सत्तापक्ष के लोग जब बोलकर जा रहे हैं पार्टी के सदस्य भी उन्हें बधाई नहीं दे रहे हैं । अखिलेश यादव ने सेना का आभार जता दिया ।

भारत की सेना का आभार जताया

मैं दूनिया को मनाने में लगा हूं मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है । सबसे पहले भारत की सेना का आभार जताना चाहता हूं दुनिया में साहसी फौजों  गिनती अगर होती है तो भारत की सेना सबसे आगे दिखेगी उनके पराक्रम ,वीरता उनके अदम्य शौर्य पर हमें गर्व है । ऐसा कोई भी भारतीय नहीं होगा जिसको हमारी सेना पर गर्व ना हो । हमें अपनी फौज पर गर्व है । भारतीय से अपना ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया तो पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के साथ उनके एयरबेसों को भी नष्ट किया । उस दौरान हमारी सेना जब पाकिस्तान को पाठ पढ़ा सकती थी एक ऐसा संदेश जाता कि पाकिस्तान भविष्य में यह हिम्मत नहीं जुटा पाता ।

जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था तो जब हम बड़े-बड़े राष्ट्रीय चैनलों को देखते हैं तो उन चैनलों से यह लग रहा था कि कराची हमारा हो गया है लाहौर हमारा हो गया है । किसी चैनल ने किसी को यह भी बताया कि हमने उनको पकड़ भी लिया है । जो इन चैनलों पर दिखाया जा रहा था तो हमें यह भी लग रहा था कि पीओके भी हमारा हो जाएगा । इसके बाद सरकार पीछे कैसे हट गई । और सीजफायर का ऐलान क्यों करना पड़ा ।

सरकार जनता की इमोशन का लाभ उठा रही

अखिलेश ने कहा ऐसा क्यों नहीं होता कि सीमाएं शांत रहे । पहलगाम की घटना से यह साबित हुआ है कि लापरवाही देशवासियों की जान ले सकती है । गृहमंत्री अमित शाह के उतेजक भाषण पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस तरह बोलने से जनता के इमोशन का लाभ उठा रहे हैं शासन करने के लिए । जब पहलगाम हमला हुआ तो देश और पर्यटक पूछ रहे थे कि वहां कोई सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं थे। पहलगाम हमले ने सरकार के उस दावे की धज्जियां उड़ा दी जब 370 को हटाया तो कहा गया था कि अब कश्मीर में कोई घटना नहीं घटेगी । पर्यटन बढ़ेगा जो लोग वहां गए थे वे सरकार के भरोसे पर गए थे । आखिरकार सिक्योरिटी लेप्स की जिम्मेदारी कौन लेगा ।

Leave a Comment