Home » Blogs » Akhilesh Yadav bulldozer: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर पलटवार

Akhilesh Yadav bulldozer: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर पलटवार

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन को लेकर सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के कार्यालय को बुलडोजर से गिराया गया, तो उसी बुलडोजर से बीजेपी के स्मारक भी ढहाए जाएंगे।

लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमला

लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी ने कई बड़े स्थान बनाए हैं और अगर उन पर कब्जा दिखाकर कार्रवाई की जाती है, तो वही बुलडोजर ढूंढकर सत्ता बदलने पर बीजेपी के स्मारकों पर भी चलाया जाएगा।

मां-बेटी की मौत का जिक्र

अखिलेश ने बुलडोजर कार्रवाई में मां-बेटी की हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वे स्वर्ग से इस सरकार को श्राप दे रही होंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने गरीबों, मुसलमानों, यादवों और ब्राह्मण परिवारों के घरों को निशाना बनाया है।

अखिलेश दुबे पर भी साधा निशाना

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी के पास हिम्मत नहीं है कि वह अखिलेश दुबे जैसी हस्तियों की फर्जी इमारतों पर बुलडोजर चला सके। उनका कहना था कि सरकार केवल कमजोरों को डराने का काम करती है।

“कमजोर को मौका मिलेगा तो इलाज होगा”

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कमजोर लोगों को डरा सकती है, लेकिन जिस दिन कमजोरों को मौका मिलेगा, उसी दिन बीजेपी को इसका जवाब मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश, समाज और भाईचारा बचाना है, तो बीजेपी को सत्ता से हटाना ही होगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top