क्रैश के 8 दिन बाद डांस पार्टी! Air India ने 4 कर्मचारियों से मांगा इस्तीफा

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (1:43 PM)

अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 हादसे के बाद मचे शोक के माहौल में कंपनी के कुछ कर्मचारियों के डांस पार्टी वाले वीडियो ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही भारी आलोचना के बीच एअर इंडिया ने AISATS (Air India SATS) के 4 कर्मचारियों से इस्तीफा मांग लिया है। ये पार्टी हादसे के 8 दिन बाद 20 जून को गुरुग्राम ऑफिस में आयोजित की गई थी।

क्या है मामला?

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी, जिसमें 241 यात्रियों और क्रू मेंबर्स समेत कुल 270 लोगों की मौत हो गई थी। यह भारत के एविएशन इतिहास के सबसे भयावह हादसों में से एक बन गया। इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हुई।

हादसे के केवल आठ दिन बाद ही एअर इंडिया की ग्राउंड हैंडलिंग यूनिट AISATS के गुरुग्राम स्थित ऑफिस में कर्मचारियों ने पार्टी की, जिसका वीडियो हाल ही में वायरल हुआ। वीडियो में डांस और सेलिब्रेशन करते कर्मचारियों को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

एअर इंडिया का बयान

इस विवाद के बाद एअर इंडिया ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा: “अहमदाबाद विमान हादसे की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हम पूरी संवेदना के साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में कर्मचारियों का जो व्यवहार दिखाया गया है, वह हमारी कंपनी की नीति के खिलाफ है। हमने इस घटना में शामिल लोगों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।”

कंपनी ने कहा कि संबंधित चार कर्मचारियों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, क्योंकि उनके व्यवहार ने कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाया और संवेदनहीनता दिखाई।

DGCA की सख्त कार्रवाई पहले ही हो चुकी है

इस हादसे के तुरंत बाद, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भी एयर इंडिया पर कड़ा रुख अपनाया था। 21 जून को तीन वरिष्ठ अफसरों को उनके पदों से हटाने के आदेश दिए गए थे:

  1. चूड़ा सिंह – डिविजनल वाइस प्रेसिडेंट
  2. पिंकी मित्तल – चीफ मैनेजर, क्रू शेड्यूलिंग
  3. पायल अरोड़ा – प्लानिंग, क्रू रोस्टर

इन पर एविएशन सेफ्टी प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन करने का आरोप है। इन तीनों को तत्काल प्रभाव से क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े किसी भी कार्य से हटा दिया गया है।

हादसे की पूरी जानकारी

  • फ्लाइट नंबर: AI 171
  • रूट: अहमदाबाद से लंदन
  • हादसे की तारीख: 12 जून
  • समय: दोपहर 1:39 बजे टेकऑफ
  • टक्कर: टेकऑफ के तुरंत बाद हॉस्टल इमारत से टकराया
  • मौतें: 270 लोगों की, जिनमें 241 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स
  • बचे लोग: सिर्फ 1 यात्री
  • पायलट की कॉल: “Mayday” इमरजेंसी सिग्नल भेजा गया था
  • पायलट का अनुभव: 8,200 घंटे, को-पायलट: 1,100 घंटे

सोशल मीडिया पर भारी विरोध

जैसे ही पार्टी का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर Air India और कर्मचारियों को जमकर ट्रोल किया गया। लोगों ने सवाल उठाया कि इतने भीषण हादसे के कुछ ही दिन बाद कोई एयरलाइन कंपनी के कर्मचारी कैसे जश्न मना सकते हैं। कई यूजर्स ने इसे “संवेदनहीनता की पराकाष्ठा” बताया।

Leave a Comment