रविवार देर रात तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-2455 को चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार विमान के रडार में तकनीकी खराबी की आशंका के चलते यह कदम उठाया गया। इस फ्लाइट में कई बड़े नेता मौजूद थे, जिनमें केरल के चार सांसद—कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश और के. राधाकृष्णन साथ ही तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस भी शामिल थे।
रनवे पर मौजूद था दूसरा विमान
यात्रियों के अनुसार, लैंडिंग के समय रनवे पर पहले से एक और विमान खड़ा था, जिससे खतरनाक स्थिति बन गई। पायलट ने तुरंत लैंडिंग रद्द की और विमान को ऊपर उठा लिया। इसके बाद लगभग आधे घंटे तक विमान हवा में चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित उतारा गया।”
सभी यात्री सुरक्षित, जांच जारी
सूत्रों का कहना है कि रडार सिस्टम में तकनीकी खराबी प्राथमिक कारण नजर आ रही है, लेकिन पहली लैंडिंग के समय रनवे पर दूसरे विमान की मौजूदगी ने खतरा और बढ़ा दिया। हवाई अड्डे प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। DGCA ने तकनीकी खराबी और लैंडिंग रद्द होने की पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।


