नई दिल्ली। सोमवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया जब कोच्चि से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गई। बारिश के चलते गीले रनवे पर विमान का संतुलन बिगड़ा, जिससे वह थोड़ा बाहर की ओर मुड़ गया। हादसे में विमान के तीन टायर फट गए और इंजन को संभावित नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।
सुबह 9:27 बजे हुई घटना
घटना सुबह करीब 9:27 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे 09/27 पर हुई। लैंडिंग के दौरान विमान स्लिप कर गया, जिससे टायर फटे और इंजन से कुछ आवाजें सुनाई दी गईं।
इमरजेंसी टीम तुरंत एक्टिव
रनवे पर विमान के फिसलने के बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम तुरंत एक्टिव हुई और स्थिति को संभाल लिया गया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला गया।
रनवे पर भी हुआ हल्का नुकसान
हादसे के बाद रनवे 09/27 को बंद कर दिया गया और वैकल्पिक रनवे 14/32 को एक्टिवेट कर हवाई सेवाएं सुचारू की गईं। विमान को जांच के लिए अलग किया गया है और उड़ान संचालन से अस्थायी रूप से बाहर रखा गया है।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा,
“21 जुलाई, 2025 को कोच्चि से मुंबई आने वाली फ्लाइट AI2744 लैंडिंग के दौरान बारिश के कारण स्लिप हो गई। हालांकि सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। फ्लाइट को गेट तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया और एयरक्राफ्ट को फिलहाल चेकिंग के लिए बाहर किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।”
यात्री रहे घबराए, पर रहे सुरक्षित
विमान की अचानक हुई हलचल के कारण कुछ यात्रियों में घबराहट देखी गई, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ। एयरपोर्ट स्टाफ ने यात्रियों को जल्द ही शांत किया और सुरक्षित बाहर निकाला।
आगे की जांच जारी
फिलहाल DGCA (नागरिक विमानन महानिदेशालय) और एयर इंडिया की टेक्निकल टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। विशेष रूप से खराब मौसम में लैंडिंग से जुड़ी प्रक्रियाओं और पायलट के फैसलों को लेकर बारीकी से जांच की जाएगी।



