Home » Blogs » AIMIM का बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान: 16 जिलों की 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

AIMIM का बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ा ऐलान: 16 जिलों की 32 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार

किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है। शनिवार को पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे, उनकी पहली सूची जारी कर दी। यह घोषणा किशनगंज स्थित पार्टी कार्यालय में की गई, जहां AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन मौजूद रहे। यह पहला मौका है जब किसी पार्टी ने राजधानी पटना के बजाय किशनगंज से सीटों की सूची जारी की है।

AIMIM ने जिन जिलों और सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, वे मुस्लिम बहुल इलाकों और सीमावर्ती क्षेत्रों में फैली हैं। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में और सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं।

किन जिलों की किन सीटों पर लड़ेगी AIMIM

  • किशनगंज जिला: बहादुरगंज, ठाकुरगंज, कोचाधामन, किशनगंज
  • पूर्णिया जिला: अमौर, बायसी, क़स्बा
  • कटिहार जिला: बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कदवा
  • अररिया जिला: जोकीहाट, अररिया
  • गया जिला: शेरघाटी, बेला
  • मोतिहारी जिला: ढाका, नरकटिया
  • नवादा जिला: नवादा
  • जमुई जिला: सिकंदरा
  • भागलपुर जिला: भागलपुर, नाथनगर
  • सिवान जिला: सिवान
  • दरभंगा जिला: जाले, केवटी, दरभंगा ग्रामीण, गौरा बौराम
  • समस्तीपुर जिला: कल्याणपुर
  • सीतामढ़ी जिला: बाजपट्टी
  • मधुबनी जिला: बिस्फी
  • वैशाली जिला: महुआ
  • गोपालगंज जिला: गोपालगंज

राजद से गठबंधन पर क्या बोले अख्तरुल ईमान

सीटों की घोषणा के दौरान अख्तरुल ईमान ने स्पष्ट किया कि उन्होंने राजद को गठबंधन का प्रस्ताव दिया था ताकि सेकुलर वोटों का बिखराव न हो, लेकिन राजद ने इस प्रस्ताव पर कोई सहमति नहीं दी। इसके चलते AIMIM अब तीसरे मोर्चे के रूप में मैदान में उतरेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही पार्टी सभी सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि महिलाओं को पार्टी में सम्मानजनक प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top