Home » Blogs » Ahmedabad Plane Crash Update : 265 की मौत, ब्लैक बॉक्स बरामद, हाई लेवल जांच शुरू, लापता लोगों की तलाश जारी

Ahmedabad Plane Crash Update : 265 की मौत, ब्लैक बॉक्स बरामद, हाई लेवल जांच शुरू, लापता लोगों की तलाश जारी

अहमदाबाद। Ahmedabad Plane Crash Update : 12 जून को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हुआ भीषण विमान हादसा अब तक की सबसे बड़ी हवाई त्रासदियों में से एक बन गया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं। हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

प्रधानमंत्री ने घटनास्थल का दौरा किया, रूपाणी परिवार से भी मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार को भी सांत्वना दी, जिनकी इस हादसे में मौत हो गई थी। पीएम मोदी ने मौके से तबाही की तस्वीरें साझा कीं, जो इस त्रासदी की भयावहता को बयां करती हैं।

डीएनए सैंपल से की जा रही है मृतकों की पहचान

दुर्घटना के बाद कई शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। बीजे मेडिकल कॉलेज में डीएनए सैंपल कलेक्शन का कार्य जारी है। मृतकों के परिजनों को टेस्टिंग सेंटर बुलाया जा रहा है। पायलट सभरवाल के पिता और रूपाणी परिवार के सदस्य भी डीएनए देने पहुंचे हैं।

ब्लैक बॉक्स मिला, फोरेंसिक जांच जारी

हादसे की वास्तविक वजह जानने के लिए ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही थी, जो अब बीजे मेडिकल कॉलेज की छत से बरामद कर लिया गया है। इसे तुरंत AAIB (एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो) के जरिए फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे की असली वजह स्पष्ट होगी।

आठ एजेंसियों की हाई लेवल टीम करेगी जांच

हादसे की जांच के लिए केंद्र सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है, जिसमें 8 बड़ी एजेंसियां शामिल की गई हैं:

  1. NIA (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी)

  2. ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड)

  3. गुजरात पुलिस

  4. AAIB

  5. DGCA

  6. UK-AAIB

  7. NTSB (अमेरिका)

  8. FAA (फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन)

इस कमेटी को तीन महीने के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एअर इंडिया के सभी ड्रीमलाइनर विमानों की जांच के आदेश

DGCA ने एयर इंडिया के बेड़े में शामिल सभी 34 ड्रीमलाइनर विमानों की तकनीकी जांच के आदेश दिए हैं। इनमें 26 बोइंग 787-8 और 7 बोइंग 787-9 विमान शामिल हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि आगे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

बीजे मेडिकल कॉलेज और आसपास भारी नुकसान

विमान ने जब सरदार वल्लभ भाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, तभी तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। कुछ ही देर में वह बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस पर आकर गिरा, जहां कई छात्र, डॉक्टर और उनके परिजन मौजूद थे।

कॉलेज की डीन डॉ. मिनाक्षी पारिख ने जानकारी दी कि इस हादसे में 4 डॉक्टर और उनके परिवार के 2 सदस्य मारे गए हैं, जबकि हॉस्टल और मेस से 6-7 लोग अब भी लापता हैं। मेस में काम करने वाले कुक ठाकुर रवि की मां और उनकी 2 साल की बेटी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इंसानी कहानियों ने भावुक किया

इस हादसे में जान गंवाने वालों में कई ऐसी कहानियां भी शामिल हैं जो दिल को छू जाती हैं। मैथिली पाटिल, जो मुश्किल आर्थिक हालात में पढ़ाई पूरी कर एयर होस्टेस बनी थीं, अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी अब एक दुखद अंत बन गई है।

अहमदाबाद का यह विमान हादसा सिर्फ एक तकनीकी चूक नहीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों के सपनों का अंत बन गया है। जांच एजेंसियां अब मामले की तह तक जाने में जुट गई हैं, और पूरे देश की नजरें इस रिपोर्ट पर टिकी हैं कि आखिर इतने बड़े हादसे के पीछे की असल वजह क्या थी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top