Home » Blogs » Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद एक और आतंकी साजिश का अलर्ट, टूरिस्ट प्लेस पर हमले की आशंका

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद एक और आतंकी साजिश का अलर्ट, टूरिस्ट प्लेस पर हमले की आशंका

श्रीनगर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश अब तक उबरा भी नहीं था कि एक और बड़े हमले की आशंका ने चिंता बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि लश्कर-ए-तैयबा का दक्षिणी कश्मीर मॉड्यूल एक और आतंकी हमले की तैयारी में है। इस बार भी पर्यटन स्थलों को निशाना बनाए जाने की संभावना है।

पर्यटन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई
खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा एजेंसियों को घाटी के सभी प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी देखी जा रही है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

घरों पर छापेमारी, संदिग्ध सामग्री बरामद
सुरक्षा बलों ने कई संदिग्ध आतंकियों के घरों पर छापेमारी की है। कुछ घरों को ध्वस्त भी किया गया है, जहां से आतंकी गतिविधियों से जुड़े सामान मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बल हर संभावित खतरे को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।

22 अप्रैल का पहलगाम हमला: अब तक की सबसे बड़ी वारदात
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस हमले को 5 से 7 आतंकियों ने अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार, उन्हें पाकिस्तान में प्रशिक्षित कम से कम दो स्थानीय आतंकियों का समर्थन मिला था।

देश भर में बढ़ी चिंता
लगातार मिल रहे इनपुट्स से साफ है कि आतंकी संगठन घाटी में अस्थिरता फैलाने की कोशिश में जुटे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन सकता है। केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top