भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। टीम ने पांचों मुकाबले जीतकर न केवल तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की, बल्कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप किया।
विषयसूची
अब भारत में होगी यूथ ट्राई-सीरीज
ऑस्ट्रेलिया में मिली इस सफलता के बाद अब भारतीय टीम घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान अंडर-19 टीम की मेजबानी करेगी। यह युवा ट्राई-सीरीज भारत अंडर-19 ‘ए’, भारत अंडर-19 ‘बी’ और अफगानिस्तान अंडर-19 टीम के बीच खेली जाएगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे की आधिकारिक घोषणा 20 अक्टूबर को की थी।
कब और कहां होंगे मुकाबले
यह ट्राई-सीरीज 17 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेली जाएगी। सीरीज डबल राउंड रॉबिन फॉर्मेट में होगी, जहां सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें 30 नवंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
वैभव सूर्यवंशी रहेंगे आकर्षण का केंद्र
14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर इस पूरी सीरीज के दौरान सभी की नजरें होंगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था और इस सीरीज में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
सीरीज का कार्यक्रम
- 17 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम भारत अंडर-19 ‘बी’
- 19 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘बी’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
- 21 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
- 23 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम भारत अंडर-19 ‘बी’
- 25 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘बी’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
- 27 नवंबर – भारत अंडर-19 ‘ए’ बनाम अफगानिस्तान अंडर-19
- 30 नवंबर – फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी अफगान टीम
अफगानिस्तान की जूनियर टीम इस सीरीज को 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप और एशिया कप की तैयारियों के रूप में देख रही है। टीम पिछले कुछ महीनों से खॉस्त और नंगरहार प्रांतों में कठिन ट्रेनिंग से गुजर रही है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने बताया कि इस तरह की सीरीज खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने में मदद करती हैं और बड़े टूर्नामेंटों के लिए उन्हें मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार करती हैं।
इसके बाद होगा बांग्लादेश दौरा
ट्राई-सीरीज खत्म होने के बाद अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह भी उनके लिए एक अहम अभ्यास श्रृंखला होगी।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

