पटना। बिहार के गया जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर अनुज कश्यप की मौत के मामले में महिला एसआई स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला प्रेम प्रसंग, शादी के बाद भी जारी संबंध और मानसिक दबाव से जुड़ा माना जा रहा है। अनुज, सहरसा जिले के रहने वाले थे और SSP गया के मीडिया सेल के प्रभारी थे। 8 अगस्त को उनका शव उनके किराए के मकान से मिला।
विषयसूची
पिता की शिकायत पर महिला एसआई गिरफ्तार
मृतक के पिता की शिकायत पर बेलागंज थाने में तैनात एसआई स्वीटी कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। आरोप है कि वह शादी का दबाव बना रही थी, जबकि अनुज पहले से शादीशुदा थे। पूछताछ में स्वीटी ने रिश्ते की बात कबूल की और बताया कि वह लंबे समय से विवाह के लिए कह रही थी।
ट्रेनिंग के दौरान हुई मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात 2021 में इमामगंज थाने पर पोस्टिंग के दौरान हुई थी। काम के सिलसिले में बातचीत शुरू हुई और समय के साथ रिश्ता गहराता गया। अफसरों को जब रिश्ते की भनक लगी तो दोनों का ट्रांसफर अलग-अलग थानों में कर दिया गया।
शादी के बाद भी बना रहा संपर्क
अनुज की शादी के बाद रिश्ता टूट गया था, लेकिन पत्नी के दिल्ली में रहने और UPSC की तैयारी के दौरान यह फिर से जुड़ गया। स्वीटी अक्सर उनके किराए के मकान पर मिलने आती थी।
घटना की रात का झगड़ा
घटना वाली रात दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बहस हो रही थी। इसी दौरान अनुज ने कॉल के दौरान ही फांसी लगा ली। बताया जाता है कि यह घटना स्वीटी के सामने ही हुई।
सुबह मौके पर पहुंची स्वीटी
घटना के बाद स्वीटी सुबह करीब 5 बजे अनुज के कमरे पर पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव बरामद किया।
पुलिस की जांच जारी
स्वीटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें मानसिक दबाव और विवाह के लिए लगातार जिद की पुष्टि हुई। फिलहाल महिला एसआई को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

