पंजाब राज्य की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के MLA हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए। मंगलवार को सुबह उन्हें हरियाणा के करनाल जिले के डाबरी गांव से हिरासत में लिया गया था ।
पुलिस जब उन्हें पटियाला ले जा रही थी, तभी रास्ते में पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद विधायक अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर गाड़ियों में फरार हो गए। पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया और उसमें से 3 पिस्टल बरामद कीं, जबकि पठानमाजरा अब भी फरार हैं।
विषयसूची
विधायक का बयान
पुलिस द्वारा हिरासत में लेने से पूर्व पठानमाजरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था । जिसमें विधायक का कहना था कि उनकी पूर्व पत्नी से संबंधित एक पुराने मामले में उन पर IPC 376 (बलात्कार) का केस दर्ज किया गया है । पठानमाजरा ने आरोप लगाया कि आप पार्टी की दिल्ली शाखा उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। 2022 में उनकी दूसरी पत्नी ने उन पर पहली शादी छिपाने और मारपीट के आरोप लगाए थे। इसी दौरान एक कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भी वे चर्चा में रहे। महिला ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं ।
वकील का पक्ष
विधायक के वकील बिक्रमजीत सिंह भुल्लर ने कहा—यह केस 1 सितंबर 2025 को दर्ज हुआ। IT एक्ट के तहत महिला के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं । पठानमाजरा बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे थे और एक IAS अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद ही उन पर पुराना केस निकाला गया।
विधायक का पलटवार
पठानमाजरा ने वीडियो में कहा— यह केस नाजायज है और उन्हें आवाज उठाने की सजा दी जा रही है। दिल्ली के लोग पंजाब पर राज कर रहे हैं, लेकिन सरकार चलानी नहीं आती। 2022 में महिला ने जीरकपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप था कि विधायक ने पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी की और लगातार धमकियां दीं। इसी शिकायत के आधार पर अब रेप का केस दर्ज किया गया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

