🕒 Published 1 month ago (3:01 PM)
नई दिल्ली, बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट एक बार फिर से सुर्खियों में हैं । इस बार आमिर खान अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है। आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग इवेंट में अपनी कथित गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ नजर आए। 60 वर्षीय मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जैसे ही गौरी स्प्रैट स्क्रीनिंग इवेंट में एंट्री की उनके देसी लुक ने सबका ध्यान खींचा, साड़ी में गौरी बेहद सादगीपूर्ण और क्लासिक अंदाज़ में नजर आईं। जहां एक तरफ बॉलीवुड में ग्लैमर का बोलबाला है, वहीं गौरी की शालीनता और सादगीपूर्ण अंदाज़ ने सबका दिल जीत लिया।
बेटे के सामने गौरी का हाथ थामा
आमिर का बेटे के सामने गौरी के साथ हाथ थामना और उनके साथ घुलना-मिलना हर किसी को अचंभित कर गया। सोशल मीडिया पर लोग इस मोमेंट की तस्वीरों और वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। कुछ फैंस इसे “बुढ़ापे का प्यार” कह रहे हैं, तो कुछ लोग आमिर की नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
पहले हो चुकी हैं दो शादियां
बता दें कि आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से और दूसरी शादी किरण राव से की लेकिन दोनों ही रिश्ते लंबे समय तक टिक नहीं पाए। अब गौरी स्प्रैट के साथ उनका रिश्ता चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक ओर ‘सितारे ज़मीन पर’ की फिल्म को लेकर लोग उत्साहित हैं, वहीं आमिर की तीसरी लव स्टोरी भी फैंस की नजरों में लगातार बनी हुई है।