Aaj Ka Mausam: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से हुई अगस्त की शुरुआत

By Hindustan Uday

🕒 Published 5 hours ago (8:43 AM)

नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले ही दिन बारिश ने देशभर के कई राज्यों में हाहाकार मचा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से उमस काफी हद तक कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में पिछले 8 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है क्योंकि बारिश के कारण वाहन भी धीमी गति से चल रहे हैं और कई जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज पूरा दिन बारिश होने की संभावना है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, 5 अगस्त तक झमाझम बारिश की संभावना है. दिल्ली में जुलाई में सामान्य से 9 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. सफदरजंग बेस स्टेशन पर जुलाई में 201.9 मिमी औसत की तुलना में 220.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

उत्तर प्रदेश में 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में काले बादल छाए हुए हैं. कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है जिससे मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 25 जिलों में बादलों की आवाजाही और कहीं-कहीं बारिश देखने को मिलेगी. पश्चिमी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद सहित आसपास के इलाके शामिल हैं.

बिहार की नदियां उफान पर, ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार के पटना, गया समेत दक्षिण बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण 5 अगस्त तक कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो सकती है. 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और वज्रपात की संभावना जताई गई है. खगड़िया, बांका, जमुई, बेगूसराय, नवादा, गया, औरंगाबाद, वैशाली और समस्तीपुर में अति भारी बारिश की संभावना है. पटना, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, शेखपुरा, अरवल, नालंदा, सारण आदि जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में मौसम फिर से बिगड़ा, येलो अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है. चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुकुमसेरी में न्यूनतम और भुंतर में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. ऊंचे इलाकों में ठंडक का अहसास होने लगा है.

उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का खतरा

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. बिजली चमकने, तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना है. केदारनाथ यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है. रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड-मुनकटिया मार्ग बंद होने से लगभग 2,500 श्रद्धालु फंसे हुए हैं. SDRF और NDRF की टीमें उन्हें सोनप्रयाग भेज रही हैं.

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

शिवपुरी और गुना जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, सेना ने 2,900 लोगों को सुरक्षित निकाला. राजगढ़, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, मुरैना सहित 15 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल, सागर और रीवा संभागों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में आज भारी बारिश की चेतावनी

जयपुर, अजमेर, कोटा, भीलवाड़ा, टोंक और दौसा सहित पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है. इन इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. जयपुर में तापमान 29-30°C के आसपास रहेगा और देर शाम तक बारिश की संभावना है.

Leave a Comment

Exit mobile version