Aadhaar card New update ? आधार कार्ड, जो आज हर भारतीय नागरिक का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र माना जाता है, अब अपने नए स्वरूप में नजर आने वाला है। केंद्र सरकार और UIDAI (Unique Identification Authority of India) जल्द ही आधार कार्ड का फॉर्मेट बदलने जा रहे हैं। नए कार्ड में न तो आपका पता होगा और न ही जन्मतिथि, बल्कि सिर्फ फोटो और एक सुरक्षित QR कोड दिखाई देगा।
विषयसूची
क्यों हटाई जाएंगी निजी डिटेल्स? Aadhaar card New update ?
इस बड़े बदलाव की मुख्य वजह है – निजता की सुरक्षा (Privacy Protection)।
UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने बताया कि अक्सर लोग आधार की फोटोकॉपी होटल, सिम विक्रेता, इवेंट आयोजकों आदि को दे देते हैं। इस पर छपी आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे पता, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम) आसानी से इधर-उधर फैल जाती है, जिससे डेटा के गलत इस्तेमाल का खतरा बढ़ जाता है।
इसी खतरे को रोकने के लिए UIDAI ने फैसला किया है कि भविष्य में कार्ड पर कोई भी डिटेल प्रिंट नहीं की जाएगी, बल्कि सारी जानकारी QR कोड में सुरक्षित डिजिटल रूप में मौजूद रहेगी।
भुवनेश कुमार ने कहा, “अगर डिटेल्स छपती रहेंगी, तो लोग उसी को असली डॉक्यूमेंट मानकर देते रहेंगे और गलत उपयोग का जोखिम बढ़ेगा। इसलिए भविष्य का कार्ड सिर्फ फोटो और QR कोड वाला होना चाहिए।”

होटल और इवेंट्स में बदलेंगे नियम – फोटोकॉपी कल्चर बंद
अभी तक होटल, सिनेमाघर या किसी भी आयोजन में ID के रूप में लोग आधार की फोटो-कॉपी दे देते हैं। लेकिन यह तरीका अब बदल जाएगा।
UIDAI दिसंबर में एक नया नियम लाने की तैयारी कर रहा है, जिसके बाद:
आधार को फिजिकल डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
हर जगह केवल आधार नंबर या QR कोड के जरिए ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन होगा।
बिना ऑनलाइन वेरीफिकेशन के कोई भी आधार मान्य नहीं माना जाएगा।
इससे कोई भी आपकी ID की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर गलत उपयोग नहीं कर पाएगा।
mAadhaar की जगह आएगा नया ‘सुपर ऐप’ Aadhaar card New update ?
UIDAI ने बताया है कि मौजूदा mAadhaar ऐप को हटाकर एक पूरी तरह नया और हाई-टेक ऐप लाया जाएगा। यह ऐप DPDP Act (Digital Personal Data Protection Act) के नियमों के अनुसार बनाया जा रहा है और अगले 18 महीनों में पूरी तरह लागू हो जाएगा।
नए ऐप की खासियतें: Aadhaar card New update ?
आसान एड्रेस अपडेट – घर बैठे पता बदलना पहले से आसान।
गैर-मोबाइल वाले सदस्य भी जुड़ सकेंगे – परिवार के उन सदस्यों को भी जोड़ पाएंगे जिनके पास फोन नहीं है।
फेस ऑथेंटिकेशन – मोबाइल नंबर अपडेट जैसी प्रक्रियाएं सिर्फ चेहरे की पहचान से होंगी।
हर जगह QR आधारित एंट्री – होटल, सिनेमा, सोसायटी गेट आदि पर QR स्कैन ही पहचान का तरीका बन जाएगा।
फेस वेरीफिकेशन बनेगा नई पहचान का आधार
बिना पता और जन्मतिथि वाले कार्ड में पहचान कैसे होगी?
इसका समाधान है — फेस वेरीफिकेशन तकनीक।
नई प्रक्रिया इस तरह से काम करेगी
आधार धारक अपना QR कोड, वेरीफिकेशन स्कैनर (OVSE Scanner) के सामने दिखाएगा।
सिस्टम फेस वेरीफिकेशन की मांग करेगा।
चेहरा स्कैन होते ही यह पुष्टि हो जाएगी कि वही व्यक्ति खुद वहां मौजूद है।
इससे पहचान अधिक सटीक होगी उम्र सत्यापन (Age Verification) भी सही ढंग से हो सकेगा । नाबालिग फर्जी ID दिखाकर वयस्कों वाली जगहों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे UIDAI जल्द ही इस तकनीक को सभी सिस्टम्स के साथ इंटीग्रेट करने की योजना में है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


