🕒 Published 3 days ago (3:26 PM)
F- 35 Fighter Jet Crash : अमेरिका के कैलिफोर्निया में अमेरिकी नेवी का एक F- 35 Fighter Jet क्रैश हो गया । यह वही फाइटर जेट है, जिसे अमेरिका दुनिया का सबसे आधुनिक बताता है। विमान में सवार पायलट समय रहते पैराशूट का प्रयोग करने में कामयाब हो गया । यह हादसा स्थानीय समय के अनुसार शाम 6:30बजे हुआ । नेवी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स का हिस्सा था। यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है, जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है। अभी तक जेट क्रैश के कारणों का पता नहीं चल पाया है । अमेरिकी नौसेना ने इसकी जांच शुरू कर दी है । गनीमत यह रही कि हादसे में न तो किसी की जान गई है और नही कोई घायल हुआ है ।