राजस्थान के जैसलमेर में मिसाइल जैसी वस्तु गिरने से हड़कंप, सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (8:21 AM)

राजस्थान के भणियाणा गांव (जैसलमेर) में आज सुबह एक मिसाइल जैसी संदिग्ध वस्तु गिरने की घटना से सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद सांकड़ा थाना पुलिस और जैमला के सरपंच अमानाराम मौके पर पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मिसाइलनुमा वस्तु मंजूरदीन के घर के आंगन में आकर गिरी, जिससे आसपास की तारबंदी को नुकसान पहुंचा। घटना के कुछ समय पहले इलाके में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गई थीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

बाड़मेर, पोखरण और गुजरात में भी मिले मिसाइल के टुकड़े

यह पहली बार नहीं है जब ऐसा मलबा मिला हो। बाड़मेर पुलिस ने भी मिसाइल जैसी वस्तु के टुकड़े बरामद किए हैं। साथ ही पोखरण और जैसलमेर के अन्य क्षेत्रों से भी मलबा मिलने की खबर है। इससे आशंका जताई जा रही है कि यह कोई सीमा पार से किया गया हमला हो सकता है।

पाकिस्तान कर रहा सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन से हमला

भारत के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।

  • शनिवार सुबह ही जम्मू स्थित आपशंभू मंदिर को पाकिस्तान ने मिसाइल से निशाना बनाया। हालांकि, भारतीय सुरक्षा बलों की तत्परता से यह हमला नाकाम रहा।

  • मिसाइल मंदिर के मुख्य द्वार के पास गिरा, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।

गुजरात में भी 6 पाकिस्तानी ड्रोन ढेर

इसी तरह गुजरात के कच्छ ज़िले के आदिपुर में पाकिस्तान ने ड्रोन हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय वायुसेना ने विफल कर दिया।

  • नालिया एयरफोर्स स्टेशन ने 4 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए,

  • जबकि भुज एयरफोर्स स्टेशन ने 2 ड्रोन को ध्वस्त किया।

सूत्रों की मानें तो नालिया क्षेत्र में भी मिसाइल जैसी एक वस्तु देखी गई है, जिसकी जांच चल रही है।

Leave a Comment