India-Pakistan War: क्या IPL 2025 रद्द होने वाला है? आज होगा बड़ा फैसला!

India-Pakistan War: IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग पर इस वक्त सबसे बड़ा सवाल मंडरा रहा है—क्या आईपीएल 2025 रद्द होने वाला है? दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने टूर्नामेंट के शेष मैचों को संकट में डाल दिया है। कल धर्मशाला में अचानक रोका गया मैच और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बयान, दोनों ने फैंस की चिंता और अटकलें तेज कर दी हैं। अब सबकी नजरें आज होने वाले उस फैसले पर टिकी हैं, जो तय करेगा आईपीएल 2025 का भविष्य।

22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल 2025 अब तक 58 मैच पूरे कर चुका है, लेकिन 12 लीग मुकाबले और प्लेऑफ अभी बाकी हैं। बीते कल धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोक दिया गया।

इस बीच बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ कहा है कि बोर्ड सरकार से सलाह ले रहा है और आज इस मामले पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। शुक्ला ने ये भी कहा कि, “स्थिति तेजी से बदल रही है। हमारी पहली प्राथमिकता खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा है। जो निर्देश हमें सरकार से मिलेंगे, उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।”

रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के पास इस वक्त तीन विकल्प हैं—पहला, बचे हुए मुकाबलों को बिना दर्शकों के आयोजित करना। दूसरा, टूर्नामेंट को कुछ दिन के लिए स्थगित करना। और तीसरा, लीग को पूरी तरह रद्द कर देना। इस अनिश्चितता ने न सिर्फ फ्रेंचाइज़ी और खिलाड़ियों को उलझन में डाला है, बल्कि फैंस के दिलों की धड़कन भी तेज कर दी हैं।

आईपीएल सिर्फ एक क्रिकेट लीग नहीं, बल्कि हर साल का सबसे बड़ा क्रिकेट त्योहार बन चुका है। लेकिन इस बार यह त्योहार अधूरा रह सकता है। अब सबकी निगाहें हैं बीसीसीआई के उस फैसले पर जो आज सामने आएगा। क्या 25 मई को फाइनल खेला जाएगा या इस बार ट्रॉफी अधूरी रह जाएगी—जवाब कुछ ही घंटों में मिलेगा।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top