Home » Blogs » Pakistan सेना प्रमुख ने फिर दोहराया दो-राष्ट्र सिद्धांत, बोले- ‘मुसलमान हर पहलू में हिंदुओं से अलग’

Pakistan सेना प्रमुख ने फिर दोहराया दो-राष्ट्र सिद्धांत, बोले- ‘मुसलमान हर पहलू में हिंदुओं से अलग’

Pakistan / नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद Pakistan सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भड़काऊ बयान देते हुए एक बार फिर दो-राष्ट्र सिद्धांत को दोहराया। खैबर-पख्तूनख्वा में Pakistan सैन्य अकादमी (पीएमए) की परेड में मुनीर ने कहा कि मुसलमान जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि Pakistan जानता है कि अपने अस्तित्व की रक्षा कैसे करनी है, भले ही भारत ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दी हो।

मुनीर ने पूर्वजों के बलिदान का हवाला देते हुए Pakistan की रक्षा का संकल्प दोहराया। बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में भारी तनाव आ गया है। भारत ने पाकिस्तान पर हमले में संलिप्तता का आरोप लगाया और राजनयिक संबंध तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की।

पाकिस्तान ने खुद को हमले से अलग बताते हुए इसे “घरेलू विद्रोह” बताया। इससे पहले 16 अप्रैल को भी मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की “गले की नस” बताया था, जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी, दोहराते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top