Home » Blogs » Pahalgam Attack: शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और सरकारी नौकरी का ऐलान

Pahalgam Attack: शहीद विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और सरकारी नौकरी का ऐलान

दिल्ली 26 अप्रैल 2025। पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को हरियाणा सरकार ने आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकार की नीति के तहत सरकारी नौकरी भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सरकार शहीदों के बलिदान को हमेशा सर्वोपरि मानती है और उनके परिवारों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस सदस्य को चाहेंगे, उसे नियमों के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सरकार का शहीदों के प्रति सम्मान
सीएम सैनी ने अपने संदेश में कहा कि विनय नरवाल ने देश के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। सरकार उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी शहीदों के परिजनों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत ने पूरे हरियाणा समेत देश को गर्व से भर दिया है। उनकी बहादुरी और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top