🕒 Published 3 months ago (11:06 AM)
अंबाला। हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत से ही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इंसान हो या जानवर, हर कोई गर्मी के सितम से परेशान है। सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हो रही है, जिन्हें दोपहर की भीषण धूप में स्कूल से घर लौटना पड़ता है। स्कूलों में भी उन्हें गर्म क्लासरूम में समय बिताना पड़ रहा है। इन हालातों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए कुछ जरूरी नए निर्देश जारी किए हैं।
स्कूलों में अब बजेगी ‘रिमाइंडर बेल’ पानी पीने के लिए
गर्मी से बच्चों को राहत दिलाने के लिए अंबाला के सभी स्कूलों में ‘रिमाइंडर बेल’ का नया नियम लागू किया गया है। अब थोड़ी-थोड़ी देर में विशेष घंटी बजाई जाएगी, ताकि बच्चों को समय-समय पर पानी पीने की याद दिलाई जा सके। इससे डिहाइड्रेशन की समस्या को रोका जा सकेगा और बच्चों की सेहत पर गर्मी का असर कम पड़ेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि गर्मी के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में विभाग ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर सभी को दिशा-निर्देश भेज दिए हैं। इसके साथ ही, बच्चों को भी जागरूक किया जाएगा कि वे अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।
सुबह की प्रार्थना भी अब छांव में
शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा अब खुले धूप वाले स्थान के बजाय छाया वाले हिस्से में करवाई जाए। तेज धूप में बच्चों के बीमार पड़ने का खतरा अधिक होता है, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
गर्मियों की छुट्टियों पर जल्द फैसला संभव
गर्मी की छुट्टियों को लेकर भी शिक्षा विभाग ने कहा है कि सरकार हालात का मूल्यांकन कर रही है और जल्द ही आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जब भी उचित लगेगा, गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी जाएगी।